ETV Bharat / city

Special : नगर निगम चुनाव में कहीं पति-पत्नी तो कहीं बुजुर्ग प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत - Rajasthan Municipal Corporation Election 2020

नगर निगम की चुनावी बिसात बिछ चुकी है और मैदान में उम्मीदवार भी आ चुके हैं. जयपुर नगर निगम के चुनावी मैदान में पति-पत्नी का जोड़ा भी अलग-अलग वार्ड से चुनाव लड़ रहा है, तो कुछ प्रत्याशी बालिग होने के साथ ही चुनावी समर में कूद पड़े हैं. जबकि कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो उम्र के 7 दशक पूरे कर चुके हैं और अब निगम चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं.

Municipal Corporation 2020,  Rajasthan Municipal Corporation Election 2020
नगर निगम चुनाव
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 9:02 PM IST

जयपुर. नगर निगम की चुनावी बिसात बिछ चुकी है और चुनावी मैदान में उम्मीदवार भी आ चुके हैं. कुछ वार्डों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधे मुकाबले हैं, तो कहीं उम्मीदवारों की लंबी फेहरिस्त है. जयपुर नगर निगम के चुनावी मैदान में पति-पत्नी का जोड़ा भी अलग-अलग वार्ड से चुनाव लड़ रहा है, तो कुछ प्रत्याशी बालिग होने के साथ ही चुनावी समर में कूद पड़े हैं. जबकि कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो उम्र के 7 दशक पूरे कर चुके हैं और अब निगम चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं.

पति-पत्नी चुनावी मैदान में...

जयपुर नगर निगम को दो भागों में बांटने के बाद हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम में कुल 250 वार्डों में 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को मतदान होगा. पहली बार जयपुर में 2 बोर्ड बनेंगे और 2 मेयर चुने जाएंगे. वहीं ये चुनाव कुछ प्रत्याशियों के लिए भी खास है. ग्रेटर नगर निगम में एक दंपती अलग-अलग वार्ड से चुनावी मैदान में जीत के लिए दौड़ लगा रहे हैं.

पढ़ें- Special: कांग्रेस और भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना नगर निगम चुनाव, जानें जयपुर, जोधपुर और कोटा की ताजा स्थिति?

पति-पत्नी चुनावी मैदान में...

पूर्व पार्षद सुशील शर्मा और उनकी पत्नी भगवानी देवी वार्ड 18 और वार्ड 16 से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. इस संबंध में सुशील शर्मा ने बताया कि पार्षद रहते हुए उन्होंने क्षेत्र में कई विकास कार्य किए हैं और जो अधूरे रह गए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए एक बार फिर निगम की सीढ़ियां चढ़नी होंगी. चूंकि उनके वार्ड के तीन टुकड़े कर दिए हैं, ऐसे में इस बार अपनी पत्नी को भी एक वार्ड से चुनाव लड़ा रहे हैं. भगवानी देवी ने कहा कि उनके क्षेत्र में पति सुशील शर्मा के कुछ काम अधूरे रह गए हैं, जिन्हें अब उन्हीं के मार्गदर्शन में पार्षद बनने के बाद पूरा करेंगी.

बुजुर्ग प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में...

बीजेपी ने उतारा सबसे कम उम्र का प्रत्याशी

उधर, हेरिटेज नगर निगम में वार्ड 29 से बीजेपी ने सबसे कम उम्र के प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है. शाहिद कुरैशी अभी महज 21 वर्ष के हैं. हाल ही में 12वीं कक्षा पास कर पॉलिटेक्निक पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें निगम चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है. उनकी मानें तो युवा जोश और मेहनत के दम पर वे क्षेत्र में विकास कार्य करेंगे.

पढ़ें- नगर निगम चुनाव: भाजपा ने बगावत करने वाले कार्यकर्ताओं पर की कार्रवाई, 6 साल के लिए किया निष्कासित

निगम का काम सेवा का का है...

बता दें वार्ड 30 से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बुंदू खान निगम का चुनाव लड़ रहे हैं. बुंदू खान 69 वर्ष के एक पेंशनर हैं. कांग्रेस से टिकट की उम्मीद लगाए बैठे बुंदू खान पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय मैदान में उतरे हैं. उनकी मानें तो निगम का काम सेवा का काम है और यहां जोश के साथ-साथ अनुभव की भी आवश्यकता होती है. इनके अलावा भी ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 35 से हजारीलाल 73 वर्ष और वार्ड 32 से लियाकत अली 71 वर्ष के बुजुर्ग पार्षद प्रत्याशी चुनावी समर में गोते लगा रहे हैं. जबकि 21 से 22 वर्ष के दर्जनभर प्रत्याशी नगर निगम चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

जयपुर. नगर निगम की चुनावी बिसात बिछ चुकी है और चुनावी मैदान में उम्मीदवार भी आ चुके हैं. कुछ वार्डों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधे मुकाबले हैं, तो कहीं उम्मीदवारों की लंबी फेहरिस्त है. जयपुर नगर निगम के चुनावी मैदान में पति-पत्नी का जोड़ा भी अलग-अलग वार्ड से चुनाव लड़ रहा है, तो कुछ प्रत्याशी बालिग होने के साथ ही चुनावी समर में कूद पड़े हैं. जबकि कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो उम्र के 7 दशक पूरे कर चुके हैं और अब निगम चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं.

पति-पत्नी चुनावी मैदान में...

जयपुर नगर निगम को दो भागों में बांटने के बाद हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम में कुल 250 वार्डों में 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को मतदान होगा. पहली बार जयपुर में 2 बोर्ड बनेंगे और 2 मेयर चुने जाएंगे. वहीं ये चुनाव कुछ प्रत्याशियों के लिए भी खास है. ग्रेटर नगर निगम में एक दंपती अलग-अलग वार्ड से चुनावी मैदान में जीत के लिए दौड़ लगा रहे हैं.

पढ़ें- Special: कांग्रेस और भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना नगर निगम चुनाव, जानें जयपुर, जोधपुर और कोटा की ताजा स्थिति?

पति-पत्नी चुनावी मैदान में...

पूर्व पार्षद सुशील शर्मा और उनकी पत्नी भगवानी देवी वार्ड 18 और वार्ड 16 से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. इस संबंध में सुशील शर्मा ने बताया कि पार्षद रहते हुए उन्होंने क्षेत्र में कई विकास कार्य किए हैं और जो अधूरे रह गए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए एक बार फिर निगम की सीढ़ियां चढ़नी होंगी. चूंकि उनके वार्ड के तीन टुकड़े कर दिए हैं, ऐसे में इस बार अपनी पत्नी को भी एक वार्ड से चुनाव लड़ा रहे हैं. भगवानी देवी ने कहा कि उनके क्षेत्र में पति सुशील शर्मा के कुछ काम अधूरे रह गए हैं, जिन्हें अब उन्हीं के मार्गदर्शन में पार्षद बनने के बाद पूरा करेंगी.

बुजुर्ग प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में...

बीजेपी ने उतारा सबसे कम उम्र का प्रत्याशी

उधर, हेरिटेज नगर निगम में वार्ड 29 से बीजेपी ने सबसे कम उम्र के प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है. शाहिद कुरैशी अभी महज 21 वर्ष के हैं. हाल ही में 12वीं कक्षा पास कर पॉलिटेक्निक पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें निगम चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है. उनकी मानें तो युवा जोश और मेहनत के दम पर वे क्षेत्र में विकास कार्य करेंगे.

पढ़ें- नगर निगम चुनाव: भाजपा ने बगावत करने वाले कार्यकर्ताओं पर की कार्रवाई, 6 साल के लिए किया निष्कासित

निगम का काम सेवा का का है...

बता दें वार्ड 30 से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बुंदू खान निगम का चुनाव लड़ रहे हैं. बुंदू खान 69 वर्ष के एक पेंशनर हैं. कांग्रेस से टिकट की उम्मीद लगाए बैठे बुंदू खान पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय मैदान में उतरे हैं. उनकी मानें तो निगम का काम सेवा का काम है और यहां जोश के साथ-साथ अनुभव की भी आवश्यकता होती है. इनके अलावा भी ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 35 से हजारीलाल 73 वर्ष और वार्ड 32 से लियाकत अली 71 वर्ष के बुजुर्ग पार्षद प्रत्याशी चुनावी समर में गोते लगा रहे हैं. जबकि 21 से 22 वर्ष के दर्जनभर प्रत्याशी नगर निगम चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.