ETV Bharat / city

जयपुर मेट्रो की बोर्ड बैठक में कोरोना काल में मेट्रो के संचालन और फेस वन के विस्तार पर चर्चा

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 8:57 AM IST

जयपुर मेट्रो प्रशासन ने गुरुवार को जयपुर मेट्रो की 44वीं निदेशक मंडल की बैठक आयोजित की. इस बैठक में मेट्रो के संचालन, फेस 2 और फेस वन के विस्तार पर चर्चा की गई. इस बैठक में यूडीएच प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. मेट्रो फेज वन के सी पार्ट और मेट्रो फेज वन डी पार्ट पर भी चर्चा की गई.

rajasthan news, जयपुर की खबर
जयपुर मेट्रो की बोर्ड बैठक हुई आयोजित

जयपुर. जयपुर मेट्रो प्रशासन फेज 2 के साथ फेज वन के सी और डी पार्ट पर भी काम कर रहा है. वहीं, गुरुवार को जयपुर मेट्रो की 44वीं निदेशक मंडल की बैठक में कोरोना काल में मेट्रो के संचालन, फेस 2 और फेस वन के विस्तार पर चर्चा की गई.

जयपुर मेट्रो की बोर्ड बैठक हुई आयोजित

जयपुर मेट्रो की बोर्ड बैठक में जयपुर शहर के संपूर्ण मोबिलिटी प्लान पर चर्चा की गई. यूडीएच प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में मेट्रो सीएमडी समित शर्मा, वित्त शासन सचिव हेमंत गेरा, हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा, नगर निगम कमिश्नर विजय पाल सिंह मौजूद रहे.

इस दौरान बैठक में मेट्रो की सेवाओं का विस्तार, कोरोना काल में मेट्रो के संचालन, मेट्रो के फीडर सिस्टम और रूट प्लान को लेकर चर्चा की गई. इस संबंध में मेट्रो सीएमडी डॉ समित शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर मेट्रो के तमाम ऑपरेशन स्थगित हैं, लेकिन आगामी दिनों में संचालित होने वाली मेट्रो में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बोर्ड बैठक में चर्चा की गई.

इसके साथ ही मेट्रो फेज वन के सी पार्ट और मेट्रो फेज वन डी पार्ट पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि मेट्रो फेस टू के साथ फेस वन के दो पार्ट में विस्तार किया जा सकता है. जिसमें बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक 2.8 किमी और मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से आगे 200 फीट बाईपास तक 2 किमी के रूट पर चर्चा की गई. वहीं, कोरोना काल मे मेट्रो के संचालन को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मिलने वाले दिशा निर्देशों की पालना के तहत फिलहाल 1 जुलाई से पहले मेट्रो का संचालन नहीं किया जा सकता.

पढ़ें- जयपुर: पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, नशा पूर्ति के लिए करते थे चोरी

मेट्रो बोर्ड बैठक में बीआरटीएस कॉरिडोर को मेट्रो परियोजना के इस्तेमाल में लेने पर भी चर्चा की गई. साथ ही मेट्रो विस्तार में तकनीकी और वित्तीय पहलुओं के साथ ट्रैफिक लोड, पैसेंजर पर भी विचार विमर्श किया गया. इस दौरान जयपुर मेट्रो के साल 2019-20 के रिवाइज्ड बजट ऐस्टीमेट और 2020-21 के बजट ऐस्टीमेट को अनुमोदित भी किया गया.

जयपुर. जयपुर मेट्रो प्रशासन फेज 2 के साथ फेज वन के सी और डी पार्ट पर भी काम कर रहा है. वहीं, गुरुवार को जयपुर मेट्रो की 44वीं निदेशक मंडल की बैठक में कोरोना काल में मेट्रो के संचालन, फेस 2 और फेस वन के विस्तार पर चर्चा की गई.

जयपुर मेट्रो की बोर्ड बैठक हुई आयोजित

जयपुर मेट्रो की बोर्ड बैठक में जयपुर शहर के संपूर्ण मोबिलिटी प्लान पर चर्चा की गई. यूडीएच प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में मेट्रो सीएमडी समित शर्मा, वित्त शासन सचिव हेमंत गेरा, हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा, नगर निगम कमिश्नर विजय पाल सिंह मौजूद रहे.

इस दौरान बैठक में मेट्रो की सेवाओं का विस्तार, कोरोना काल में मेट्रो के संचालन, मेट्रो के फीडर सिस्टम और रूट प्लान को लेकर चर्चा की गई. इस संबंध में मेट्रो सीएमडी डॉ समित शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर मेट्रो के तमाम ऑपरेशन स्थगित हैं, लेकिन आगामी दिनों में संचालित होने वाली मेट्रो में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बोर्ड बैठक में चर्चा की गई.

इसके साथ ही मेट्रो फेज वन के सी पार्ट और मेट्रो फेज वन डी पार्ट पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि मेट्रो फेस टू के साथ फेस वन के दो पार्ट में विस्तार किया जा सकता है. जिसमें बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक 2.8 किमी और मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से आगे 200 फीट बाईपास तक 2 किमी के रूट पर चर्चा की गई. वहीं, कोरोना काल मे मेट्रो के संचालन को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मिलने वाले दिशा निर्देशों की पालना के तहत फिलहाल 1 जुलाई से पहले मेट्रो का संचालन नहीं किया जा सकता.

पढ़ें- जयपुर: पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, नशा पूर्ति के लिए करते थे चोरी

मेट्रो बोर्ड बैठक में बीआरटीएस कॉरिडोर को मेट्रो परियोजना के इस्तेमाल में लेने पर भी चर्चा की गई. साथ ही मेट्रो विस्तार में तकनीकी और वित्तीय पहलुओं के साथ ट्रैफिक लोड, पैसेंजर पर भी विचार विमर्श किया गया. इस दौरान जयपुर मेट्रो के साल 2019-20 के रिवाइज्ड बजट ऐस्टीमेट और 2020-21 के बजट ऐस्टीमेट को अनुमोदित भी किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.