जयपुर. मांग बढ़ने के साथ ही चने में 100 रुपए क्विंटल की मजबूती रही. लेकिन दाल-दलहन के भावों में बदलाव देखने को नहीं मिला. वहीं सरसों में 150 रुपए क्विंटल की गिरावट रही. इसके असर से सरसों कच्ची घाणी तेल 500 रुपए क्विंटल सस्ता हो गया. सामान्य मांग से अनाज और चीनी के भाव स्थिर रहे.
अनाज के दाम (Grains Price in Jaipur)
गेहूं 2070 2080, मक्का 1,850-2000, बाजरा 1,650-1700, ज्वार 1,900-2000, जौ 2,200-2,300 रुपए प्रति क्विंटल.
पढ़ें-Gold and Silver Price Today : सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी, जानिए आज का रेट...
गुड़-चीनी के दाम (Sugar Jaggery Price in Jaipur)
चीनी 3650-3860, गुड़ 3300-3800 रुपए प्रति क्विंटल.
दाल-दलहन के दाम (Pulse Price in Jaipur)
मूंग 5,500-6000, मोठ 5,500-6000, चौला 4000-4,500, उड़द 6,500 7000, चना 5,200-5,400, मूंग मोगर 8,500-9000, मूंग छिलका 6,700-7,500, उड़द मोगर 7000-8,500, अरहर दाल 7,500-8,500 रुपए प्रति क्विंटल.
ये भी पढ़ें-Rajasthan Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल और डीजल के दाम जारी, जानिए आज का रेट
मुहाना मंडी में सब्ज़ियों के थोक भाव (Vegetable Price in Jaipur)
नींबू 15 से 20, अदरक 25 से 30, पत्ता गोभी 15 से 20, फूल गोभी 15 से 20, टमाटर 20 से 22, बैंगन 12 से 15, धनिया 20 से 25, मेथी 20 से 25, पालक 10 से 12, बथुआ 10 से 15, हरा प्याज 20 से 25, लौकी 30 से 35, भिंडी 60 से 70, मूली 10 से12, मटर 20 से 25, गाजर 10 से 13, खीरा देसी 15 से 16, खीरा चाइना 30 से 32, करेला 45 से 50, तुरई 25 से 30, कद्दू 15 से 16, मिर्ची 18 से 20, आलू 10 से 15 रुपए प्रति किलो.