जयपुर. राजधानी के भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा जनसंघ की स्थापना का मकसद ही राष्ट्र की सेवा थी. यही कारण है कि उस विचारधारा से जुड़े सभी संगठन और पार्टियां आज भी उसी लाइन पर चल रही है.
कटारिया ने कहा जो व्यक्ति खुद के लिए या परिवार के लिए काम करता है वह जीवन में असफल हो सकता है, लेकिन जिसने राष्ट्र के लिए काम किया और सोचा उसे कभी भी असफलता नहीं मिलती. कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा, जयपुर शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता और प्रदेश चुनाव अधिकारी राजेंद्र गहलोत सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पढ़ेंः सियासी रण : निकाय चुनाव से पहले 2 उप चुनाव सेमीफाइनल की भूमिका अदा करेंगे
संगठनात्मक चुनाव का लिया फीडबैक
कार्यक्रम के दौरान ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने जयपुर शहर में चल रहे संगठनात्मक चुनाव कार्यक्रम का फीडबैक लिया और बुथ और मंडल स्तर पर हुए चुनाव को लेकर जानकारी ली और साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. कटारिया ने साफ कर दिया कि संगठनात्मक चुनाव पूरी तरह पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जाए ताकि पार्टी के भीतर आंतरिक लोकतंत्र और मजबूत हो सके.