जयपुर. अगर ओएलएक्स पर किसी भी तरह का कोई भी सामान खरीद रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं, क्योंकि आप ठगी के शिकार हो सकते है. देश में ऐसा गिरोह सर्किल हो गया है जो ओएलएक्स के जरिए ठगी की वारदातों को अंजाम देता है. राजधानी में साइबर थाना पुलिस ने ऐसे ही गिरोह के एक सदस्य को दबोचा है. जिसमें बाइक बेचने के नाम पर फर्जी आर्मी अधिकारी बनकर करीब ढाई लाख रूपए की ठगी की.
दरअसल पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक का नाम वकील खान है, जो मेव इलाके यानि भरतपुर के डीग का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. शातिर आरोपी वकील खान अपने साथियों के साथ जयपुर के सांवरमल को अपना शिकार बनाया और मोटर साईकिल बेचने के नाम पर फर्जी आर्मी अधिकारी बनकर करीब ढाई लाख रूपये की ठगी कर ली. पीड़ित ने मार्च 2019 में ठगी का ये मामला साइबर थाना में दर्ज कराया था.
जिस पर पुलिस को करीब 8 महीने बाद सफलता हाथ लगी और उन्होंने आखिरकार आरोपी को धर दबोचा. वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने करीब दर्जनों वारदातों को अंजाम देकर लाखों रूपये की ठगी किए जाने का खुलासा किया है. फिलहाल पुलिस के ठग वकील खान के अन्य साथियों की तलाश कर मामले की जांच पडताल कर रही है.