ETV Bharat / city

Jaipur Foundation Day 2021: हेरिटेज और ग्रेटर निगम महापौर ने दिया गणेश जी को पहला न्यौता, एक साथ की पूजा - जयपुर का स्थापना दिवस

राजस्थान की राजधानी जयपुर के स्थापना दिवस 2021 (Jaipur Foundation Day Celebrations 2021) के अवसर पर जयपुर नगर निगम हैरिटेज और ग्रेटर (Jaipur Municipal Corporation Heritage and Greater) शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं कार्यक्रमों से पहले मोतीडूंगरी स्थित गणेश मंदिर में प्रथम पूज्य भगवान गणेश को निमंत्रण दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

Jaipur Foundation Day Celebrations 2021
Jaipur Foundation Day 2021
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 1:41 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 3:11 PM IST

जयपुर. गुलाबी नगरी जयपुर के स्थापना दिवस (Jaipur Foundation Day Celebrations 2021) पर जयपुर नगर निगम हैरिटेज और ग्रेटर की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. 18 और 19 नवंबर को विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये जयपुर का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. कार्यक्रमों से पहले प्रथम पूज्य भगवान गणेश को निमंत्रण दिया गया.

यह भी पढ़ें- TOP 10 @ 1 PM: एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

जयपुर नगर निगम हेरिटेज (Jaipur Municipal Corporation Heritage) की महापौर मुनेश गुर्जर और ग्रेटर की महापौर शील धाबाई ने गुरुवार सुबह मोतीडूंगरी स्थित गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर गणेशजी को न्योता दिया. इस दौरान दोनों नगर निगमों के अधिकारी और पार्षद भी मौजूद रहे. मोतीडूंगरी गणेश मंदिर (Motidungri Ganesh Temple) में पूजा के बाद गंगापोल दरवाजे पर विराजमान गणेशजी की पूजा कर कार्यक्रमों की शुरुआत की गई.

यह भी पढ़ें- 40 साल बाद तिब्बती शरणार्थियों को मिली राहत, अब 4 महीने नहीं, पूरे साल सजेंगी दुकानें

गणेशजी की पूजा अर्चना के साथ जयपुर स्थापना दिवस समारोह- 2021 की शुरू हुई. नगर निगम हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर और ग्रेटर नगर निगम महापौर शील धाबाई गुरूवार सुबह अधिकारियों और पार्षदों के साथ गणेशजी को न्यौता दिया गया. इसके बाद शहर के प्रवेश द्वार गंगापोल दरवाजे पर गणेशजी की पूजा अर्चना की गई. जयपुर स्थापना दिवस समारोह के तहत गोविंददेवजी मंदिर में कत्थक नृत्य का आयोजन किया गया.

Jaipur Foundation Day 2021

साथ ही 18 नवंबर को हवामहल पर आपणो जयपुर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर और नगर निगम आयुक्त अवधेश मीणा द्वारा किया गया. इस अवसर पर हवामहल में प्रदर्शनी लगाई गई. इसके अलावा जयपुर यूनेस्को क्रिएटिव सिटी ऑफ़ क्राफ्ट्स एवं फोक आर्ट्स (Jaipur UNESCO Creative City of Crafts and Folk Arts) की ओर से एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.

हवामहल में निशुल्क भ्रमण-

जयपुर स्थापना दिवस समारोह 2021 के अवसर पर 19 नवंबर को सुबह दस बजे हैरिटेज सिटीजनशिप (Heritage Citizenship Jaipur) पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. दोपहर में शहरवासियों को हवामहल (Hawa Mahal) में निशुल्क भ्रमण कराया जाएगा. शाम को हवामहल पर लोक संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी होगा.

मुनेश और शील धाभाई ने एक साथ की पूजा

जयपुर के स्थापना दिवस पर गुरुवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस दौरान गंगापोल दरवाजे पर स्थित गणेश जी की पूजा की गई. इस अवसर पर नगर निगम हैरिटेज की कांग्रेस की मेयर मुनेश गुर्जर और नगर निगम ग्रेटर की भाजपा मेयर शील धाभाई में एक साथ क्रैन पर नजर आईं. दोनों ने एक साथ भगवान गणेश की पूजा की.

स्टैच्यू सर्किल पर ढूंढाड़ परिषद ने काटा केक

इसी तरह का एक कार्यक्रम स्टेच्यू सर्किल पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में ढूंढाड़ परिषद ने केक काटकर बैंड बाजे के साथ जयपुर का स्थापना दिवस मनाया. राजस्थानी गीतों की धुन पर महिलाओं और पुरुषों ने नृत्य कर जयपुर का स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा (MP Ramcharan Bohra) ने कहा कि हमें अपनी विरासत को बचाकर जयपुर का विकास करना चाहिए. जयपुर हमारी सांस्कृतिक विरासत और धरोहर है. यह देश और विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. आधुनिककरण के वर्तमान दौर में इस तरह विकास होना चाहिए ताकि हमारी विरासत बची रहे.

जयपुर. गुलाबी नगरी जयपुर के स्थापना दिवस (Jaipur Foundation Day Celebrations 2021) पर जयपुर नगर निगम हैरिटेज और ग्रेटर की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. 18 और 19 नवंबर को विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये जयपुर का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. कार्यक्रमों से पहले प्रथम पूज्य भगवान गणेश को निमंत्रण दिया गया.

यह भी पढ़ें- TOP 10 @ 1 PM: एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

जयपुर नगर निगम हेरिटेज (Jaipur Municipal Corporation Heritage) की महापौर मुनेश गुर्जर और ग्रेटर की महापौर शील धाबाई ने गुरुवार सुबह मोतीडूंगरी स्थित गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर गणेशजी को न्योता दिया. इस दौरान दोनों नगर निगमों के अधिकारी और पार्षद भी मौजूद रहे. मोतीडूंगरी गणेश मंदिर (Motidungri Ganesh Temple) में पूजा के बाद गंगापोल दरवाजे पर विराजमान गणेशजी की पूजा कर कार्यक्रमों की शुरुआत की गई.

यह भी पढ़ें- 40 साल बाद तिब्बती शरणार्थियों को मिली राहत, अब 4 महीने नहीं, पूरे साल सजेंगी दुकानें

गणेशजी की पूजा अर्चना के साथ जयपुर स्थापना दिवस समारोह- 2021 की शुरू हुई. नगर निगम हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर और ग्रेटर नगर निगम महापौर शील धाबाई गुरूवार सुबह अधिकारियों और पार्षदों के साथ गणेशजी को न्यौता दिया गया. इसके बाद शहर के प्रवेश द्वार गंगापोल दरवाजे पर गणेशजी की पूजा अर्चना की गई. जयपुर स्थापना दिवस समारोह के तहत गोविंददेवजी मंदिर में कत्थक नृत्य का आयोजन किया गया.

Jaipur Foundation Day 2021

साथ ही 18 नवंबर को हवामहल पर आपणो जयपुर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर और नगर निगम आयुक्त अवधेश मीणा द्वारा किया गया. इस अवसर पर हवामहल में प्रदर्शनी लगाई गई. इसके अलावा जयपुर यूनेस्को क्रिएटिव सिटी ऑफ़ क्राफ्ट्स एवं फोक आर्ट्स (Jaipur UNESCO Creative City of Crafts and Folk Arts) की ओर से एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.

हवामहल में निशुल्क भ्रमण-

जयपुर स्थापना दिवस समारोह 2021 के अवसर पर 19 नवंबर को सुबह दस बजे हैरिटेज सिटीजनशिप (Heritage Citizenship Jaipur) पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. दोपहर में शहरवासियों को हवामहल (Hawa Mahal) में निशुल्क भ्रमण कराया जाएगा. शाम को हवामहल पर लोक संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी होगा.

मुनेश और शील धाभाई ने एक साथ की पूजा

जयपुर के स्थापना दिवस पर गुरुवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस दौरान गंगापोल दरवाजे पर स्थित गणेश जी की पूजा की गई. इस अवसर पर नगर निगम हैरिटेज की कांग्रेस की मेयर मुनेश गुर्जर और नगर निगम ग्रेटर की भाजपा मेयर शील धाभाई में एक साथ क्रैन पर नजर आईं. दोनों ने एक साथ भगवान गणेश की पूजा की.

स्टैच्यू सर्किल पर ढूंढाड़ परिषद ने काटा केक

इसी तरह का एक कार्यक्रम स्टेच्यू सर्किल पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में ढूंढाड़ परिषद ने केक काटकर बैंड बाजे के साथ जयपुर का स्थापना दिवस मनाया. राजस्थानी गीतों की धुन पर महिलाओं और पुरुषों ने नृत्य कर जयपुर का स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा (MP Ramcharan Bohra) ने कहा कि हमें अपनी विरासत को बचाकर जयपुर का विकास करना चाहिए. जयपुर हमारी सांस्कृतिक विरासत और धरोहर है. यह देश और विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. आधुनिककरण के वर्तमान दौर में इस तरह विकास होना चाहिए ताकि हमारी विरासत बची रहे.

Last Updated : Nov 18, 2021, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.