ETV Bharat / city

उप चुनाव का रण: भाजपा के चुनावी पोस्टर्स से गायब वसुंधरा राजे, क्या प्रदेश भाजपा में सब कुछ है सही ? - जयपुर उपचुनाव के रण

प्रदेश भाजपा सोशल मीडिया विभाग ने हाल ही में उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों के पोस्टर्स जारी किए हैं, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का फोटो नदारद है. पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सहित स्थानीय नेताओं के फोटो दिखाए गए हैं.

former cm vasundhara raje , jaipur latest hindi news
उप चुनाव का रण
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 1:56 PM IST

जयपुर. उपचुनाव के रण में उतरी प्रदेश भाजपा में इन दिनों सब कुछ सही नहीं चल रहा. पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भले ही अपने राजस्थान प्रवास के दौरान प्रदेश नेताओं को एकजुटता का मंत्र दे गए हो. लेकिन, इसका असर दिखाई नहीं देता. प्रदेश भाजपा सोशल मीडिया विभाग ने हाल ही में उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों के पोस्टर्स जारी किए हैं, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का फोटो नदारद है.

बीजेपी राजस्थान के अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स की ओर से जारी यह पोस्टर भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम से जुड़े हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सहित स्थानीय नेताओं के फोटो दिखाए गए हैं. लेकिन, सभी क्षेत्रों के प्रत्याशियों से जुड़े इन पोस्टर्स में पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का फोटो गायब है.

former cm vasundhara raje , jaipur latest hindi news
सोशल मीडिया पर जारी भाजपा के पोस्टर, जिसमें वसुंधरा राजे का फोटो नदारद है

संभवता तीनों ही प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल नहीं हो रही, जिसके चलते शायद इन पोस्टर से वसुंधरा राजे का चित्र भी गायब है. लेकिन, पार्टी से जुड़े बड़े नेताओं के फोटो चुनाव प्रचार से जुड़े और अन्य कार्यक्रमों में लगाने की पुरानी परंपरा है. खास तौर पर जिस नेता का संबंधित क्षेत्र और प्रदेश में प्रभाव हो और वसुंधरा राजे राजस्थान की दो बार मुख्यमंत्री और राजस्थान और भाजपा की बड़ी नेता है. ऐसे में उनका चित्र पोस्टर से हटाया जाना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है.

former cm vasundhara raje , jaipur latest hindi news
सोशल मीडिया पर जारी भाजपा के पोस्टर, जिसमें वसुंधरा राजे का फोटो नदारद है

आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जारी पोस्टर...

सोशल मीडिया पर जारी किए गए यह पोस्टर किसी प्रत्याशी विशेष ने नहीं, बल्कि राजस्थान भाजपा के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जारी किए गए हैं. यही कारण है कि प्रदेश भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं में इस बात की चर्चा ज्यादा है. चर्चा यह भी है कि क्या अब भी प्रदेश भाजपा के नेता अलग-अलग खेमों में बटे हुए हैं. क्योंकि, पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी होने पोस्ट को जांच परख कर ही जारी किया जाता है. मतलब जारी किए गए पोस्ट में किस नेता का फोटो हो किसका नहीं, यह सब देखने के बाद ही यह पोस्टर ट्विटर हैंडल पर जारी किया गया है.

former cm vasundhara raje , jaipur latest hindi news
सोशल मीडिया पर जारी भाजपा के पोस्टर, जिसमें वसुंधरा राजे का फोटो नदारद है...

वसुंधरा राजे की उपचुनाव से अब तक रही दूरी...

उपचुनाव के अब तक के कार्यक्रमों और गतिविधियों से पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे दूर ही नजर आई. हालांकि, वसुंधरा राजे ने खुद ने इन कार्यक्रमों और गतिविधियों से दूरी बनाई है. संगठन की ओर से उन्हें दूर रखा गया है. इसके कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है.

वसुंधरा समर्थक है नाराज...

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक मौजूदा घटनाक्रम से नाराज भी है और आहत भी और दबी जुबान वो अपनी नाराजगी जता भी रहे हैं. लेकिन, पार्टी के हित में खुलकर कोई विरोध करने से भी बचते हैं.

जयपुर. उपचुनाव के रण में उतरी प्रदेश भाजपा में इन दिनों सब कुछ सही नहीं चल रहा. पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भले ही अपने राजस्थान प्रवास के दौरान प्रदेश नेताओं को एकजुटता का मंत्र दे गए हो. लेकिन, इसका असर दिखाई नहीं देता. प्रदेश भाजपा सोशल मीडिया विभाग ने हाल ही में उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों के पोस्टर्स जारी किए हैं, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का फोटो नदारद है.

बीजेपी राजस्थान के अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स की ओर से जारी यह पोस्टर भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम से जुड़े हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सहित स्थानीय नेताओं के फोटो दिखाए गए हैं. लेकिन, सभी क्षेत्रों के प्रत्याशियों से जुड़े इन पोस्टर्स में पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का फोटो गायब है.

former cm vasundhara raje , jaipur latest hindi news
सोशल मीडिया पर जारी भाजपा के पोस्टर, जिसमें वसुंधरा राजे का फोटो नदारद है

संभवता तीनों ही प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल नहीं हो रही, जिसके चलते शायद इन पोस्टर से वसुंधरा राजे का चित्र भी गायब है. लेकिन, पार्टी से जुड़े बड़े नेताओं के फोटो चुनाव प्रचार से जुड़े और अन्य कार्यक्रमों में लगाने की पुरानी परंपरा है. खास तौर पर जिस नेता का संबंधित क्षेत्र और प्रदेश में प्रभाव हो और वसुंधरा राजे राजस्थान की दो बार मुख्यमंत्री और राजस्थान और भाजपा की बड़ी नेता है. ऐसे में उनका चित्र पोस्टर से हटाया जाना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है.

former cm vasundhara raje , jaipur latest hindi news
सोशल मीडिया पर जारी भाजपा के पोस्टर, जिसमें वसुंधरा राजे का फोटो नदारद है

आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जारी पोस्टर...

सोशल मीडिया पर जारी किए गए यह पोस्टर किसी प्रत्याशी विशेष ने नहीं, बल्कि राजस्थान भाजपा के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जारी किए गए हैं. यही कारण है कि प्रदेश भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं में इस बात की चर्चा ज्यादा है. चर्चा यह भी है कि क्या अब भी प्रदेश भाजपा के नेता अलग-अलग खेमों में बटे हुए हैं. क्योंकि, पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी होने पोस्ट को जांच परख कर ही जारी किया जाता है. मतलब जारी किए गए पोस्ट में किस नेता का फोटो हो किसका नहीं, यह सब देखने के बाद ही यह पोस्टर ट्विटर हैंडल पर जारी किया गया है.

former cm vasundhara raje , jaipur latest hindi news
सोशल मीडिया पर जारी भाजपा के पोस्टर, जिसमें वसुंधरा राजे का फोटो नदारद है...

वसुंधरा राजे की उपचुनाव से अब तक रही दूरी...

उपचुनाव के अब तक के कार्यक्रमों और गतिविधियों से पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे दूर ही नजर आई. हालांकि, वसुंधरा राजे ने खुद ने इन कार्यक्रमों और गतिविधियों से दूरी बनाई है. संगठन की ओर से उन्हें दूर रखा गया है. इसके कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है.

वसुंधरा समर्थक है नाराज...

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक मौजूदा घटनाक्रम से नाराज भी है और आहत भी और दबी जुबान वो अपनी नाराजगी जता भी रहे हैं. लेकिन, पार्टी के हित में खुलकर कोई विरोध करने से भी बचते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.