जयपुर. बाड़ी बिजली उपखंड में तैनात डिस्कॉम इंजीनियर हर्षदीपति के साथ हुई मारपीट के मामले में विधायक गिर्राज (Jaipur Electricity Department workers strike on monday) मलिंगा की गिरफ्तारी की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है. बिजली कर्मचारी मांग के समर्थन में सोमवार को 2 घंटे पेन डाउन-टूल डाउन हड़ताल पर रहेंगे. राजस्थान विद्युत कर्मचारी और इंजीनियर संयुक्त संघर्ष समिति ने इसका ऐलान किया है.
कर्मचारी नेताओं का आरोप है कि डिस्कॉम प्रबंधन से वार्ता के बाद पिछले दिनों कर्मचारियों ने हड़ताल स्थगित (Strike in Jaipur demanding arrest of MLA malinga) कर दी थी. लेकिन उसके बाद से अब तक मारपीट से जुड़े प्रकरण में कोई सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है. न ही आरोपी विधायक गिर्राज मलिंगा को गिरफ्तार किया गया. कर्मचारी नेताओं के अनुसार बिजली कर्मचारी और इंजीनियरों में उस घटना से रोष है और इसी के विरोध स्वरूप 2 घंटे की पेन डाउन हड़ताल रखी जाएगी.
सोमवार को रहेगा बिजली से जुड़ा संकट: बिजली कर्मचारियों की 2 घंटे टूल डाउन हड़ताल की चेतावनी के बाद अब सोमवार को हड़ताल के दौरान प्रदेश में उपभोक्ताओं को बिजली से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. गौरतलब है कि पिछले दिनों धौलपुर के बाड़ी में तैनात डिस्कॉम एईएन के साथ उनके कार्यालय में मारपीट की गई थी जिसमें इंजीनियर को गंभीर चोटें आई थी. इंजीनियर की ओर से पुलिस में दी गई शिकायत में स्थानीय कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा का भी नाम शामिल था. फिलहाल घायल इंजीनियर का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अस्पताल पहुंचकर उससे मुलाकात की थी.