जयपुर. जिला परिषद सभागार में गुरुवार को जिला प्रमुख मूलचंद मीणा की अध्यक्षता में जिला आयोजन समिति की बैठक हुई. बैठक में जिला परिषद को प्लास्टिक मुक्त करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही मिड डे मील के लिए आने वाले अनाज को जांच के बाद ही उपयोग करने का भी निर्णय इस बैठक में लिया गया.
बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारती दीक्षित, अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. बैठक में सरकार की ओर से जिले में संचालित 29 योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली गयी. जिला आयोजन समिति की बैठक में सामूहिक विकास के लिए जोर दिया गया. जिसमें जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को जिला विकास के लिए प्रस्ताव तैयार करने के बारे में बताया गया.
इसी के साथ बैठक में जिला परिषद को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई. जिला प्रमुख ने कहां जिला परिषद को प्लास्टिक से मुक्त किया जाएगा. जहां बोतल बंद पानी का उपयोग बंद कर दिया जाएगा. पानी के लिए तांबे के जग और कांच के गिलास का उपयोग किया जाएगा और धीरे-धीरे जिला परिषद में कुल्हड़ का उपयोग करने लगेंगे.
जिला प्रमुख मूलचंद मीणा ने कहा मिड डे मील को लेकर कई शिकायतें आती है. इसी को ध्यान में रखते हुए अब मिड डे मील के लिए एफसीआई से जो अनाज आएगा, उसको जांच के बाद ही उपयोग में लिया जाएगा.