ETV Bharat / city

जयपुर: कोविड-19 वैक्सीनेशन के तृतीय चरण के लिए जिला कलेक्टर ने दिए ये निर्देश

जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के तृतीय चरण के लिए जिले के सभी उपखंड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर ने बताया कि एक वैक्सीनेशन सेंटर पर एक दिन में 200 लोगों का टीकाकरण किया जा सकता है, लेकिन संसाधन एवं लोगों की आवक के आधार पर 400 लोगों का भी टीकाकरण किया जा सकता है.

Covid-19 vaccination, Jaipur News, जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा
जयपुर कलेक्टर ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के तृतीय चरण के लिए दिए निर्देश
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 10:08 PM IST

जयपुर. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने जिले के सभी उपखंड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन के तृतीय चरण में 59 वर्ष से अधिक आयु के (1 जनवरी 2022 को 60 वर्ष या अधिक) और 45 से 59 वर्ष तक की आयु के अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हर पात्र व्यक्ति के कोविड वैक्सीेनेशन के प्रयास किए जाएं. इसके लिए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स पर रजिस्ट्रेशन, वैरिफिकेशन, वैक्सीनेशन एवं कोल्ड चैन सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के साथ ही माइक्रो लेवल प्लानिंग कर जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर ग्राम पंचायतवार वैक्सीनेशन का रोड मैप तैयार करें. किसी भी हाल में किसी पात्र को बिना वैक्सीनेशन लौटाया नहीं जाएगा.

पढ़ें: Corona Update: कोरोना संक्रमण के 119 नए मामले, कुल संक्रमित आंकड़ा 320455 पर पहुंचा

जिला कलेक्टर ने बताया कि एक वैक्सीनेशन सेंटर पर एक दिन में 200 लोगों का टीकाकरण किया जा सकता है, लेकिन संसाधन एवं लोगों की आवक के आधार पर 400 लोगों का भी टीकाकरण किया जा सकता है. कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 1 जनवरी 2022 को 60 वर्ष या अधिक हो उसे टीकाकरण के लिए अपना आधार, वोटर आइडी कार्ड और पासपोर्ट जैसे दस्तावेज साथ लाना होगा. इसी प्रकार 45 से अधिक एवं 59 वर्ष तक के अन्य बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति को टीकाकरण के लिए आरएमपी चिकित्सक के प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी.

जिला जिला कलेक्ट्रेट में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नेहरा ने कहा कि कोविड के मामले अब बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में कोविड सम्बन्धी पूर्व दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए पूरी सावधानी बरती जानी चाहिए. इसलिए अब कोविड-19 टीकाकरण अत्यधिक जरूरी है. पात्र व्यक्तियों का कोविन-2 साॅफटवेयर से रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुका है. रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन दोपहर 3 बजे तक करवाया जा सकता है. अब कोविड वैक्सीनेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया का सरलीकरण कर दिया गया है. दूसरे जिले या राज्य के व्यक्ति के वैक्सीनेशन की भी व्यवस्था साॅफ्टवेयर में कर दी गई है.

पढ़ें: अजमेर: ख्वाजा साहब की दरगाह में पहुंची अभिनेत्री रेशमा शेख, अपनी आने वाली फिल्मों के लिए मांगी दुआ

नेहरा ने बताया कि निर्धारित कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स पर एक बार वैक्सीनेशन होने के बाद दूसरी डोज का मैसेज पंजीकृत मोबाइल पर आ जाएगा. तृतीय चरण के साथ ही कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स पर पिछले चरणों में हुए हैल्थ वर्कर्स एवं फ्रंटलाइनर्स को दूसरी डोज, पूर्व चरणों में वैक्सीनेशन से शेष इन वर्गों के लोगों को पहली डोज के वैक्सीनेशन समानान्तर चलेंगे. यानी जिन लोगों को 28 दिन बाद दूसरा डोज नहीं लगा है, वो भी 42 दिन पूरे होने तक द्वितीय डोज से वैक्सीनेशन करा सकते हैं. कई जगह प्रथम वैक्सीनेशन भी साथ चलेगा. नेहरा ने सभी एसडीओ, बीडीओ एवं बीसीएमएचओ को आपसी समन्वय से कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर वैरिफिकेशन के लिए पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित कार्मिक लगाने के निर्देश दिए. इस कार्य में एनजीओ, एनसीसी, स्काउट एवं अन्य राजकीय कार्मिकों या नजदीकी कार्यालय का सहयोग लेने को कहा. उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन कार्य में ई-मित्र का उपयोग भी किया जाए. अगर वैक्सीनेशन डेटा का ऑनलाइन एंट्री किसी कारण नहीं की जा सके तो उस दिन शाम या अगले दिन शाम 5 बजे तक की जा सकेगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम इकबाल खान, चतुर्थ अशोक कुमार, उपखण्ड अधिकारी, वीडियो एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए.

माइक्रो प्लानिंग बनाकर करें ग्राम पंचायतों की मैपिंग
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि हर कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के लिए माइक्रो प्लान बनाया जाए. आस-पास की ग्राम पंचायतों, ढाणियों की मैपिंग की जाए, जिसके आधार पर दिनों का निर्धारण किया जा सकता है. सरपंच एवं वार्ड पंच के साथ बैठक कर उन्हें जानकारी दी जाए. बीएलओ इस कार्य में महत्वपूर्ण कड़ी है. उन्हें उनके क्षेत्र में 60 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी जाए.

जयपुर. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने जिले के सभी उपखंड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन के तृतीय चरण में 59 वर्ष से अधिक आयु के (1 जनवरी 2022 को 60 वर्ष या अधिक) और 45 से 59 वर्ष तक की आयु के अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हर पात्र व्यक्ति के कोविड वैक्सीेनेशन के प्रयास किए जाएं. इसके लिए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स पर रजिस्ट्रेशन, वैरिफिकेशन, वैक्सीनेशन एवं कोल्ड चैन सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के साथ ही माइक्रो लेवल प्लानिंग कर जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर ग्राम पंचायतवार वैक्सीनेशन का रोड मैप तैयार करें. किसी भी हाल में किसी पात्र को बिना वैक्सीनेशन लौटाया नहीं जाएगा.

पढ़ें: Corona Update: कोरोना संक्रमण के 119 नए मामले, कुल संक्रमित आंकड़ा 320455 पर पहुंचा

जिला कलेक्टर ने बताया कि एक वैक्सीनेशन सेंटर पर एक दिन में 200 लोगों का टीकाकरण किया जा सकता है, लेकिन संसाधन एवं लोगों की आवक के आधार पर 400 लोगों का भी टीकाकरण किया जा सकता है. कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 1 जनवरी 2022 को 60 वर्ष या अधिक हो उसे टीकाकरण के लिए अपना आधार, वोटर आइडी कार्ड और पासपोर्ट जैसे दस्तावेज साथ लाना होगा. इसी प्रकार 45 से अधिक एवं 59 वर्ष तक के अन्य बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति को टीकाकरण के लिए आरएमपी चिकित्सक के प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी.

जिला जिला कलेक्ट्रेट में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नेहरा ने कहा कि कोविड के मामले अब बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में कोविड सम्बन्धी पूर्व दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए पूरी सावधानी बरती जानी चाहिए. इसलिए अब कोविड-19 टीकाकरण अत्यधिक जरूरी है. पात्र व्यक्तियों का कोविन-2 साॅफटवेयर से रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुका है. रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन दोपहर 3 बजे तक करवाया जा सकता है. अब कोविड वैक्सीनेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया का सरलीकरण कर दिया गया है. दूसरे जिले या राज्य के व्यक्ति के वैक्सीनेशन की भी व्यवस्था साॅफ्टवेयर में कर दी गई है.

पढ़ें: अजमेर: ख्वाजा साहब की दरगाह में पहुंची अभिनेत्री रेशमा शेख, अपनी आने वाली फिल्मों के लिए मांगी दुआ

नेहरा ने बताया कि निर्धारित कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स पर एक बार वैक्सीनेशन होने के बाद दूसरी डोज का मैसेज पंजीकृत मोबाइल पर आ जाएगा. तृतीय चरण के साथ ही कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स पर पिछले चरणों में हुए हैल्थ वर्कर्स एवं फ्रंटलाइनर्स को दूसरी डोज, पूर्व चरणों में वैक्सीनेशन से शेष इन वर्गों के लोगों को पहली डोज के वैक्सीनेशन समानान्तर चलेंगे. यानी जिन लोगों को 28 दिन बाद दूसरा डोज नहीं लगा है, वो भी 42 दिन पूरे होने तक द्वितीय डोज से वैक्सीनेशन करा सकते हैं. कई जगह प्रथम वैक्सीनेशन भी साथ चलेगा. नेहरा ने सभी एसडीओ, बीडीओ एवं बीसीएमएचओ को आपसी समन्वय से कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर वैरिफिकेशन के लिए पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित कार्मिक लगाने के निर्देश दिए. इस कार्य में एनजीओ, एनसीसी, स्काउट एवं अन्य राजकीय कार्मिकों या नजदीकी कार्यालय का सहयोग लेने को कहा. उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन कार्य में ई-मित्र का उपयोग भी किया जाए. अगर वैक्सीनेशन डेटा का ऑनलाइन एंट्री किसी कारण नहीं की जा सके तो उस दिन शाम या अगले दिन शाम 5 बजे तक की जा सकेगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम इकबाल खान, चतुर्थ अशोक कुमार, उपखण्ड अधिकारी, वीडियो एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए.

माइक्रो प्लानिंग बनाकर करें ग्राम पंचायतों की मैपिंग
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि हर कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के लिए माइक्रो प्लान बनाया जाए. आस-पास की ग्राम पंचायतों, ढाणियों की मैपिंग की जाए, जिसके आधार पर दिनों का निर्धारण किया जा सकता है. सरपंच एवं वार्ड पंच के साथ बैठक कर उन्हें जानकारी दी जाए. बीएलओ इस कार्य में महत्वपूर्ण कड़ी है. उन्हें उनके क्षेत्र में 60 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.