ETV Bharat / city

पायलट-गहलोत कैंप फिर आमने-सामने, गावड़िया ने उठाए सवाल तो जोशी बोले- मैंने कभी टिकट कटने पर भी नहीं की अनुशासनहीनता

जयपुर जिला प्रमुख चुनाव परिणाम ने राजस्थान कांग्रेस के सामने एक नई असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है. पायलट और गहलोत कैंप फिर आमने- सामने आ गया है. गावड़िया ने राजेंद्र राठौड़ के साथ गाड़ी में बैठकर जाने पर सवाल उठाए तो महेश जोशी ने भी जवाब दिया. जानिये पूरा माजरा...

cm-ashok-gehlot-and-sachin-pilot-camp-once-again-face-to-face
पायलट-गहलोत कैंप फिर आमने-सामने
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 10:26 AM IST

जयपुर. राजस्थान में 6 जिलों के पंचायती राज चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं, लेकिन जयपुर जिला प्रमुख कांग्रेस का बहुमत होने के बावजूद भाजपा का बनने के बाद कांग्रेस पार्टी में आपस में ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. यह आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति फिर एक बार गहलोत और पायलट कैंप के बीच शुरू हुई है.

जहां पहले जयपुर जिला प्रमुख भाजपा का बनने पर पायलट कैंप के चाकसू विधायक वेद सोलंकी पर आरोप लगे कि उनके विधानसभा क्षेत्र में आने वाले दोनों जिला परिषद सदस्यों ने पार्टी के साथ दगाबाजी की है. वहीं, इस मामले में अशोक चांदना की एंट्री होना और चांदना का यह आरोप लगाना कि जिन लोगों को एक साल पहले मुख्यमंत्री ने 'भूलो और माफ करो' के तहत माफी दी थी, वही फिर पार्टी के 'जयचंद' बन गए हैं, ने विवाद को और तूल दे दिया है.

पायलट-गहलोत कैंप फिर आमने-सामने...

जहां पायलट कैंप के विधायकों ने अशोक चांदना से साल 2020 में जैसलमेर में पूर्ण बहुमत होने के बावजूद जिला प्रमुख नहीं बनने के सवाल खड़े किए तो वहीं पायलट कैंप के ही विधायक रामनिवास गावड़िया ने यह कह दिया कि आरोप लगाने वाले पहले यह देखें कि जो मुख्य सचेतक महेश जोशी 5 मिनट पहले हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप राजेंद्र राठौड़ पर लगा रहे थे, वही महेश जोशी 5 मिनट बाद राजेंद्र राठौड़ की कार में उनके साथ सवार होकर क्यों गए. क्या पार्टी को इस बारे में नहीं सोचना चाहिए.

पढ़ें : कांग्रेस के 'जयचंद' बिक गए, लेकिन वे जान लें- राजनीति में मुर्दे दफन नहीं होते...उखाड़े जाते हैं : चांदना

पढ़ें : कांग्रेस ने भाजपा से छीने जयपुर और भरतपुर के उप जिला प्रमुख...डोटासरा बोले- चोरी की चीज से नहीं होती बरकत

गावड़िया के आरोपों पर जवाब देने मुख्य सचेतक महेश जोशी भी सामने आए. महेश जोशी ने कहा कि जो अशोक चांदना ने कहा है वह एक जिम्मेदार मंत्री के तौर पर कहा है. मैं कांग्रेस पार्टी का वह सिपाही हूं जिसने कभी अनुशासनहीनता नहीं की. चाहे मेरा पार्टी से टिकट कटा हो, चाहे मैं चुनाव हार गया हूं. लेकिन मैंने कभी पार्टी के खिलाफ अनुशासनहीनता नहीं की है. रामनिवास गावड़िया को अगर मुझसे कोई शिकायत है तो वह मुझसे सीधे बात करें, मैं उन्हें इसका जवाब जरूर दूंगा.

जयपुर. राजस्थान में 6 जिलों के पंचायती राज चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं, लेकिन जयपुर जिला प्रमुख कांग्रेस का बहुमत होने के बावजूद भाजपा का बनने के बाद कांग्रेस पार्टी में आपस में ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. यह आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति फिर एक बार गहलोत और पायलट कैंप के बीच शुरू हुई है.

जहां पहले जयपुर जिला प्रमुख भाजपा का बनने पर पायलट कैंप के चाकसू विधायक वेद सोलंकी पर आरोप लगे कि उनके विधानसभा क्षेत्र में आने वाले दोनों जिला परिषद सदस्यों ने पार्टी के साथ दगाबाजी की है. वहीं, इस मामले में अशोक चांदना की एंट्री होना और चांदना का यह आरोप लगाना कि जिन लोगों को एक साल पहले मुख्यमंत्री ने 'भूलो और माफ करो' के तहत माफी दी थी, वही फिर पार्टी के 'जयचंद' बन गए हैं, ने विवाद को और तूल दे दिया है.

पायलट-गहलोत कैंप फिर आमने-सामने...

जहां पायलट कैंप के विधायकों ने अशोक चांदना से साल 2020 में जैसलमेर में पूर्ण बहुमत होने के बावजूद जिला प्रमुख नहीं बनने के सवाल खड़े किए तो वहीं पायलट कैंप के ही विधायक रामनिवास गावड़िया ने यह कह दिया कि आरोप लगाने वाले पहले यह देखें कि जो मुख्य सचेतक महेश जोशी 5 मिनट पहले हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप राजेंद्र राठौड़ पर लगा रहे थे, वही महेश जोशी 5 मिनट बाद राजेंद्र राठौड़ की कार में उनके साथ सवार होकर क्यों गए. क्या पार्टी को इस बारे में नहीं सोचना चाहिए.

पढ़ें : कांग्रेस के 'जयचंद' बिक गए, लेकिन वे जान लें- राजनीति में मुर्दे दफन नहीं होते...उखाड़े जाते हैं : चांदना

पढ़ें : कांग्रेस ने भाजपा से छीने जयपुर और भरतपुर के उप जिला प्रमुख...डोटासरा बोले- चोरी की चीज से नहीं होती बरकत

गावड़िया के आरोपों पर जवाब देने मुख्य सचेतक महेश जोशी भी सामने आए. महेश जोशी ने कहा कि जो अशोक चांदना ने कहा है वह एक जिम्मेदार मंत्री के तौर पर कहा है. मैं कांग्रेस पार्टी का वह सिपाही हूं जिसने कभी अनुशासनहीनता नहीं की. चाहे मेरा पार्टी से टिकट कटा हो, चाहे मैं चुनाव हार गया हूं. लेकिन मैंने कभी पार्टी के खिलाफ अनुशासनहीनता नहीं की है. रामनिवास गावड़िया को अगर मुझसे कोई शिकायत है तो वह मुझसे सीधे बात करें, मैं उन्हें इसका जवाब जरूर दूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.