ETV Bharat / city

LOCKDOWN: जयपुर जिला प्रशासन ने 3000 जरूरतमंदों को बांटे खाने के पैकेट

जयपुर में लॉकडाउन के मद्देनजर आमजन को जरूरत की तमाम चीजें पहुंचाने का काम शनिवार सुबह से ही शुरू करवा दिया गया है. जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने बताया कि चारदीवारी के सभी सातों थाना क्षेत्रों में 100 वाहन लगाकर दूध, दही, छाछ जैसी जरूरी चिजों की सप्लाई करवाई गई.

जयपुर न्यूज, jaipur news, rajasthan news
जयपुर जिला प्रशासन ने 3000 जरूरतमंदों को बाटे खाने के पैकेट
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 8:05 AM IST

जयपुर. राजधानी के चारदीवारी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया. आमजन को जरूरत की तमाम चीजें पहुंचाने का काम शनिवार सुबह से ही शुरु करवाया गया. दूध, सब्जियां और राशन सामग्री के लिए डेयरी प्रशासन, कॉनफैड के साथ नगर निगम के सहयोग से गली-गली में मोबाइल वाहनों, ठेलों के जरिए वितरण करवाया गया.

जयपुर जिला प्रशासन ने 3000 जरूरतमंदों को बांटे खाने के पैकेट
बता दें, कि जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने बताया कि चारदीवारी के सभी सातों थाना क्षेत्रों में 100 वाहन लगाकर दूध, दही, छाछ आदि की सप्लाई करवाई गई. दोनों समय में लगभग 1.20 लाख लीटर दूध घरों तक पहुंचाया गया. इसके अलावा सब्जियों के लिए नगर निगम हवामहल जोन पूर्व क्षेत्र में 125 ठेलों से और जोन पश्चिम क्षेत्र में 72 ठेलों से फल-सब्जी की सप्लाई करवाई गई.

जोगाराम ने बताया, कि दूध सब्जियों के अलावा राशन सामग्री का भी बड़े स्तर पर वितरण किया गया. इसके लिए कॉनफैड की 25 गाड़ियों से पूरे चारदीवारी क्षेत्र में गली-गली पहुंचकर राशन सामग्री सप्लाई करवाई गई. इस दौरान जरूरतमंद और निराश्रितों को 1723 सूखा राशन सामग्री के पैकेट भी बांटे गए. जोगाराम ने बताया कि पूरे जिले में 70 हजार पैकेट पका हुआ भोजन जिला प्रशासन और भामाशाहों की मदद से बांटा जा रहा है. 3000 जरूरतमंद की पहचान कर उन्हें सूखा राशन भी दिया गया है.

पढ़ेंः हारेगा कोरोना: CM गहलोत का PM मोदी को पत्र, 'सभी राज्यों को एकमुश्त 1 लाख करोड़ अनुदान उपलब्ध कराने का अनुरोध'


राशन की दुकानों पर रेट लिस्ट होगी चस्पा...

शहर में राशन की दुकानों पर कालाबाजारी की शिकायत पर अब कलेक्टर ने लिस्ट चस्पा करने के आदेश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि राशन की दुकानदारों को अब हर सामान की कीमत दुकान के बाहर चिपकानी होगी.

रामगंज में इन अधिकारियों की सौपी जिम्मेदारी...

  • दूध की नियमित सप्लाई-भगवत सिंह देवल (9680020677)
  • फल सब्जी की सप्लाई- आशु चौधरी (770019 4417)
  • किराना सामग्री के लिए-विष्णु कुमार वर्मा (9460180559)
  • भोजन पैकेट वितरण व्यवस्था- कनिष्क सैनी (9799390582)

जयपुर. राजधानी के चारदीवारी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया. आमजन को जरूरत की तमाम चीजें पहुंचाने का काम शनिवार सुबह से ही शुरु करवाया गया. दूध, सब्जियां और राशन सामग्री के लिए डेयरी प्रशासन, कॉनफैड के साथ नगर निगम के सहयोग से गली-गली में मोबाइल वाहनों, ठेलों के जरिए वितरण करवाया गया.

जयपुर जिला प्रशासन ने 3000 जरूरतमंदों को बांटे खाने के पैकेट
बता दें, कि जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने बताया कि चारदीवारी के सभी सातों थाना क्षेत्रों में 100 वाहन लगाकर दूध, दही, छाछ आदि की सप्लाई करवाई गई. दोनों समय में लगभग 1.20 लाख लीटर दूध घरों तक पहुंचाया गया. इसके अलावा सब्जियों के लिए नगर निगम हवामहल जोन पूर्व क्षेत्र में 125 ठेलों से और जोन पश्चिम क्षेत्र में 72 ठेलों से फल-सब्जी की सप्लाई करवाई गई.

जोगाराम ने बताया, कि दूध सब्जियों के अलावा राशन सामग्री का भी बड़े स्तर पर वितरण किया गया. इसके लिए कॉनफैड की 25 गाड़ियों से पूरे चारदीवारी क्षेत्र में गली-गली पहुंचकर राशन सामग्री सप्लाई करवाई गई. इस दौरान जरूरतमंद और निराश्रितों को 1723 सूखा राशन सामग्री के पैकेट भी बांटे गए. जोगाराम ने बताया कि पूरे जिले में 70 हजार पैकेट पका हुआ भोजन जिला प्रशासन और भामाशाहों की मदद से बांटा जा रहा है. 3000 जरूरतमंद की पहचान कर उन्हें सूखा राशन भी दिया गया है.

पढ़ेंः हारेगा कोरोना: CM गहलोत का PM मोदी को पत्र, 'सभी राज्यों को एकमुश्त 1 लाख करोड़ अनुदान उपलब्ध कराने का अनुरोध'


राशन की दुकानों पर रेट लिस्ट होगी चस्पा...

शहर में राशन की दुकानों पर कालाबाजारी की शिकायत पर अब कलेक्टर ने लिस्ट चस्पा करने के आदेश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि राशन की दुकानदारों को अब हर सामान की कीमत दुकान के बाहर चिपकानी होगी.

रामगंज में इन अधिकारियों की सौपी जिम्मेदारी...

  • दूध की नियमित सप्लाई-भगवत सिंह देवल (9680020677)
  • फल सब्जी की सप्लाई- आशु चौधरी (770019 4417)
  • किराना सामग्री के लिए-विष्णु कुमार वर्मा (9460180559)
  • भोजन पैकेट वितरण व्यवस्था- कनिष्क सैनी (9799390582)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.