जयपुर. राजधानी के चारदीवारी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया. आमजन को जरूरत की तमाम चीजें पहुंचाने का काम शनिवार सुबह से ही शुरु करवाया गया. दूध, सब्जियां और राशन सामग्री के लिए डेयरी प्रशासन, कॉनफैड के साथ नगर निगम के सहयोग से गली-गली में मोबाइल वाहनों, ठेलों के जरिए वितरण करवाया गया.
जोगाराम ने बताया, कि दूध सब्जियों के अलावा राशन सामग्री का भी बड़े स्तर पर वितरण किया गया. इसके लिए कॉनफैड की 25 गाड़ियों से पूरे चारदीवारी क्षेत्र में गली-गली पहुंचकर राशन सामग्री सप्लाई करवाई गई. इस दौरान जरूरतमंद और निराश्रितों को 1723 सूखा राशन सामग्री के पैकेट भी बांटे गए. जोगाराम ने बताया कि पूरे जिले में 70 हजार पैकेट पका हुआ भोजन जिला प्रशासन और भामाशाहों की मदद से बांटा जा रहा है. 3000 जरूरतमंद की पहचान कर उन्हें सूखा राशन भी दिया गया है.
राशन की दुकानों पर रेट लिस्ट होगी चस्पा...
शहर में राशन की दुकानों पर कालाबाजारी की शिकायत पर अब कलेक्टर ने लिस्ट चस्पा करने के आदेश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि राशन की दुकानदारों को अब हर सामान की कीमत दुकान के बाहर चिपकानी होगी.
रामगंज में इन अधिकारियों की सौपी जिम्मेदारी...
- दूध की नियमित सप्लाई-भगवत सिंह देवल (9680020677)
- फल सब्जी की सप्लाई- आशु चौधरी (770019 4417)
- किराना सामग्री के लिए-विष्णु कुमार वर्मा (9460180559)
- भोजन पैकेट वितरण व्यवस्था- कनिष्क सैनी (9799390582)