ETV Bharat / city

जयपुर: डिस्कॉम का एक्शन प्लान, रबी की फसलों के लिए मिलेगी पूरी बिजली - Discom's action plan

रबी की फसलों को पर्याप्त बिजली देने के लिए डिस्कॉम ने कमर कस ली है और किसानों को रबी के दौरान पूरी बिजली मिले इसको लेकर एक्शन प्लान भी तैयार कर लिया गया है. किसानों रबी की फसल के दौरान चार ब्लॉक में बिजली की सप्लाई की जाएगी. जिसमें रात के दो ब्लॉक में सात घंटे और दिन के दो ब्लॉक में छह घंटे बिजली की सप्लाई की जाएगी.

रबी की फसलों के लिए मिलेगी पूरी बिजली, Full power will be available for Rabi crops
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 9:56 PM IST

जयपुर. प्रदेश के किसानों को रबी की फसलों के लिए पूरा पानी मिले इसके लिए कृषि में थ्री फेज की बिजली प्रयाप्त देने के लिए डिस्काम ने तैयारिया पूरी कर ली है. पिछले साल से पीक ऑवर लोड बढ़ने की सम्भावनाओं के देखते हुए बिजली सप्लाई का एक्शन प्लान तैयार किया गया है.

डिस्कॉम का एक्शन प्लान

किसानों को रबी की फसलों के लिए चार ब्लॉक बनाकर बिजली की सप्लाई की जाएगी. जिसमें दो ब्लाक रात को और दो ब्लाक दिन में दिए जाएंगे. रात के समय सात घंटे किसानों को बिजली दी जाएगी जबकि दिन के समय छह घंटे बिजली मिल सकेंगी. इन चारों ब्लॉक की बात करें करे तो रात में बिजली 10 बजे से सुबह 5 बजे तक मिलेगी. वहीं दिन के समय 11 बजे से शाम के 6 बजे तक किसानों को बिजली दी जाएगी. दिन के समय में सुबह छह बजे से 12 बजे तक और 12 बजे से शाम छह बजे तक बिजली की सप्लाई होगी .शाम के समय पीक ऑवर होने के कारण छह बजे से रात 10 बजे तक किसानों को बिजली की सप्लाई नही की जाएगी.

इस बार एग्रीकल्चर और इण्ड्रीस्ट्री के अलावा घरेलू लोड के खपत 13 हजार मेगावट के पार जाने वाला है. जिसके लिए डिस्कॉम्स ने तैयारिया शुरु कर दी है .राज्य के पास अभी लगभग 55 सौ मेगावॉट उत्पादन रबी के दौरान रहने की सम्भावना है. वहीं सैन्ट्रल शेयर के जरिए लगभग 35 सौ मेगावॉट मिलेगा. इसके आलावा निजी उत्पादकों के जरिए 3 हजार मेगावाट बिजली मिलेगी. साथ ही बैंकिग के जरिए पंजाब राज्य को दी गई बिजली वापस मिलेंगी जो कि 300 मेगावॉट होगी और यह सुबह सात बजे से एक बजे तक मिलेगी. इसके अलावा दूसरे राज्यों की बैंकिंग के जरिए प्रदेश बिजली लेगा और गर्मियों में उस बिजली को वापस सम्बन्धित राज्य को लौटाई जाएगी.

पढ़े: CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, 'पीएम आशा' योजना के प्रावधानों में बदलाव का किया आग्रह

राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश के किसानों को रबी की फसलों के लिए पूरी बिजली मिले .राज्य सरकार ने डिस्कॉम को निर्देशित किया है कि किसी तरह का कोई शार्ट फाल बिजली की सप्लाई में होता है तो वो बाहर से खरीद कर किसानों को पूरी बिजली दें. जिससे बिजली के अभाव में किसानों की फसले खराब न हो.

जयपुर. प्रदेश के किसानों को रबी की फसलों के लिए पूरा पानी मिले इसके लिए कृषि में थ्री फेज की बिजली प्रयाप्त देने के लिए डिस्काम ने तैयारिया पूरी कर ली है. पिछले साल से पीक ऑवर लोड बढ़ने की सम्भावनाओं के देखते हुए बिजली सप्लाई का एक्शन प्लान तैयार किया गया है.

डिस्कॉम का एक्शन प्लान

किसानों को रबी की फसलों के लिए चार ब्लॉक बनाकर बिजली की सप्लाई की जाएगी. जिसमें दो ब्लाक रात को और दो ब्लाक दिन में दिए जाएंगे. रात के समय सात घंटे किसानों को बिजली दी जाएगी जबकि दिन के समय छह घंटे बिजली मिल सकेंगी. इन चारों ब्लॉक की बात करें करे तो रात में बिजली 10 बजे से सुबह 5 बजे तक मिलेगी. वहीं दिन के समय 11 बजे से शाम के 6 बजे तक किसानों को बिजली दी जाएगी. दिन के समय में सुबह छह बजे से 12 बजे तक और 12 बजे से शाम छह बजे तक बिजली की सप्लाई होगी .शाम के समय पीक ऑवर होने के कारण छह बजे से रात 10 बजे तक किसानों को बिजली की सप्लाई नही की जाएगी.

इस बार एग्रीकल्चर और इण्ड्रीस्ट्री के अलावा घरेलू लोड के खपत 13 हजार मेगावट के पार जाने वाला है. जिसके लिए डिस्कॉम्स ने तैयारिया शुरु कर दी है .राज्य के पास अभी लगभग 55 सौ मेगावॉट उत्पादन रबी के दौरान रहने की सम्भावना है. वहीं सैन्ट्रल शेयर के जरिए लगभग 35 सौ मेगावॉट मिलेगा. इसके आलावा निजी उत्पादकों के जरिए 3 हजार मेगावाट बिजली मिलेगी. साथ ही बैंकिग के जरिए पंजाब राज्य को दी गई बिजली वापस मिलेंगी जो कि 300 मेगावॉट होगी और यह सुबह सात बजे से एक बजे तक मिलेगी. इसके अलावा दूसरे राज्यों की बैंकिंग के जरिए प्रदेश बिजली लेगा और गर्मियों में उस बिजली को वापस सम्बन्धित राज्य को लौटाई जाएगी.

पढ़े: CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, 'पीएम आशा' योजना के प्रावधानों में बदलाव का किया आग्रह

राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश के किसानों को रबी की फसलों के लिए पूरी बिजली मिले .राज्य सरकार ने डिस्कॉम को निर्देशित किया है कि किसी तरह का कोई शार्ट फाल बिजली की सप्लाई में होता है तो वो बाहर से खरीद कर किसानों को पूरी बिजली दें. जिससे बिजली के अभाव में किसानों की फसले खराब न हो.

Intro:रबी की फसलों के लिए मिलेगी पूरी बिजली
डिस्कॉम्स ने तैयार किया रबी की फसलों के लिए एक्शन प्लान
चार ब्लॉक में दी जाएगी किसानों को बिजली
दिन में छह घण्टे और रात में मिलेगी सात घंटे बिजली

जयपुर (इंट्रो)
रबी की फसलों को प्रयाप्त बिजली देने के लिए डिस्कॉम्स ने कमर कस ली है ...और किसानों को रबी के दौरान पूरी बिजली मिले इसको लेकर डिस्कॉम्स ने एक्शन प्लान तैयार कर लिय़ा ..किसानों ऱबी की फसल के दौरान चार ब्लॉक में बिजली की सप्लाई की जाएगी जिसमें रात के दो ब्लाक में सात घण्टे और दिन के दो ब्लाक में छह घण्टे बिजली की सप्लाई की जाएगी ........एक रिपोर्ट

vo1:प्रदेश के किसानों को रबी की फसलों को पूरा पानी मिले इसके लिए कृषि में थ्री फेज की बिजली प्रयाप्त देने के लिए डिस्काम्स ने तैयारिया .पूरी कर ली है ....और पिछले साल से पीक ऑवर लो़ड बढने की सम्भावनाओं के मध्य नजर बिजली सप्लाई का एक्शन प्लान तैयार किया गया है ...किसानों को रबी की फसलों के लिए चार ब्लाक बनाकर बिजली की सप्लाई की जाएगी जिसमें दो ब्लाक रात को और दो ब्लाक दिन में दिए जाएंगे ..रात के समय सात घंटे किसानों को बिजली दी जाएगी जबकि दिन के समय छह घंटे बिजली मिल सकेंगी .....इन चार ब्लाक की बात करें करे तो रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक वही रात 11 बजे से 6 बजे तक किसानों को बिजली दी जाएगी दिन के समय में सुबह छह बजे से 12 बजे तक और 12 बजे से शाम छह बजे तक बिजली की सप्लाई होगी ...शाम के समय पीक ऑवर होने के कारण छह बजे से रात10 बजे तक किसानों को बिजली की सप्लाई नही की जाएगी।

bite:ए.के.गुप्ता ..एमडी जयपुर डिस्काम

vo2:इधर किसानों को बिजली सुचारू रूप से मिले इसके लिए डिस्कॉम्स ने बिजली के इंतजाम करना शुरु कर दिया है ...इस बार एग्रीकल्चर और इण्ड्रीस्ट्री के अलावा घरेलू लोड के खपत 13 हजार मेगावट के पार जाने वाला है ..जिसके लिए डिस्कॉम्स ने तैयारिया शुरु कर दी है ...राज्य के पास अभी लगभग 55 सौ मेगावॉट उत्पादन रबी के दौरान रहने के सम्भावना है वही सैन्ट्रल शेयर के जरिए लगभग 35 सौ मेगावॉट मिलेगा इसके आलावा निजी उत्पादकों के जरिए 3 हजार मेगावाटबिजली मिलेगी साथ ही बैंकिग के जरिए पंजाब राज्य को दी गई बिजली वापस मिलेंगी जो कि 300 मेगावॉट होगी और यह सुबह सात बजे से एक बजे तक मिलेगी इसके अलावा दूसरे राज्यों की बैंकिंग के जरिए प्रदेश बिजली लेगा और गर्मियों मे उस बिजली को वापस सम्बन्धित राज्य को लौटाई जाएगी
bite:ए.के.गुप्ता ..एमडी जयपुर डिस्काम

vo3: राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश के किसानों को रबी की फसलों के लिए पूरी बिजली मिले ...राज्य सरकार ने डिस्कॉम्स को निर्देशित किया है कि किसी तरह का कोई शार्ट फाल बिजली की सप्लाई में होता है तो वो बाहर से खरीद कर किसानों को पूरी बिजली देवे ताकि बिजली के अभाव में किसानों की फसले खराब नही हो

(Edited vo pkg)Body:(Edited vo pkg)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.