जयपुर. राजस्थान में जयपुर विकास प्राधिकरण की भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. बैठक में नगर निगम ग्रेटर को एसटीपी प्लांट, सिरौली ग्राम पंचायत को पंचायत भवन, बगरू में राजकीय महाविद्यालय और 13वीं आरएससी बटालियन को जेल सुरक्षा के लिए भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया.
पढ़ें: जयपुर : JDA के लंबित प्रोजेक्ट्स के निपटारा के लिए अब एंपावर्ड कमेटी में होगा फैसला
जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में बुधवार को भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की 157वीं बैठक संपन्न हुई. बैठक में 4 प्रकरणों में भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया गया. नगर निगम ग्रेटर द्वारा ग्राम दहलावास में एसटीपी प्लांट के लिए भूमि आवंटन के लिए आवेदन किया गया था. जिस पर जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 3000 वर्ग मीटर भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया गया. वहीं, नवसृजित ग्राम पंचायत सिरौली के पंचायत भवन के लिए निलय कुंज आवासीय योजना जगतपुरा में 4000 वर्ग मीटर भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया गया.
पढ़ें: JDC का दावा : सोडाला और झोटवाड़ा एलिवेटेड का काम निर्धारित समय पर किया जाएगा पूरा
इसके अलावा 13वीं आरएससी बटालियन (जेल सुरक्षा) को ग्राम फतेहपुरा में भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही, राजकीय महाविद्यालय बगरू तहसील सांगानेर के कार्यालय भवन के लिए प्राधिकरण की संस्थानिक योजना ग्राम दहमीकलां में 5 एकड़ भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया. जयपुर विकास प्राधिकरण की इस बैठक में नगर निगम, ग्राम पंचायत, आरएससी बटालियन और शिक्षा विभाग से आए हुए आवेदनों की फाइलों पर विस्तृत चर्चा करने के बाद फैसले लेते हुए आवश्यक भूमि आवंटित की गई.