जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए इस्कॉन रोड पर मुहाना मंडी के पास पटेल नगर में 5 मंजिला 2 अवैध बिल्डिंग को सील किया. यहां सेटबैक और बायलॉज का उल्लंघन कर अवैध निर्माण किया गया था. इसके साथ ही चौमूं क्षेत्र में ग्राम जाहोता में भूरा वाली की ढाणी रेलवे लाइन के पास डेढ़ किलोमीटर तक आम रास्ते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
जेडीए की विजिलेंस टीम ने जॉन 8 के क्षेत्राधिकार में इस्कॉन रोड पर मुहाना मंडी के पास पटेल नगर में प्लॉट नंबर 260 और प्लाट नंबर 173 पर निर्माणाधीन दो बिल्डिंग को सीज किया. जेडीए की बिना अनुमति के बायलॉज का उल्लंघन कर यहां पांच-पांच मंजिला अवैध बिल्डिंग में फ्लैट निर्माणाधीन थे. जिन्हें पूर्व में जेडीए एक्ट की धारा 32, 33 के नोटिस देकर रुकवाया गया था. हालांकि भूखंड धारी द्वारा मौके पर अवैध निर्माण जारी रखा गया. ऐसे में जेडीए एक्ट की धारा 34 (क) में कार्रवाई करते हुए बिल्डिंगों के प्रवेश द्वार पर ईटों की दीवार चुनवा कर सील किया गया.
यह भी पढ़ें. मंत्रियों और विधायकगणों का कोराना काल में रोका गया वेतन जल्द मिलेगा, राज्य के वित्त विभाग ने जारी किए आदेश
वहीं जोन 12 क्षेत्र अधिकार में चौमूं क्षेत्र के ग्राम जाहोता में भूरा वाली की ढाणी रेलवे लाइन के पास करीब डेढ़ किलोमीटर तक आम रास्ते की भूमि पर अतिक्रमण कर तारबंदी, मिट्टी के ढोल और अवैध रूप से फसल उगाकर खेती की जा रही थी. जिससे रास्ता अवरुद्ध हो रहा था. इसे राजस्व और तकनीकी शाखा की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा ध्वस्त कर, आम रास्ते की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
इसके अलावा जोन 7 के क्षेत्राधिकार में अजमेर रोड के पास विद्युत नगर बी ब्लॉक में प्लॉट नंबर बी-151 में सेटबैक और बायलॉज का उल्लंघन कर अवैध निर्माण किया जा रहा था. जिसे जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया.