जयपुर. राजधानी में मंगलवार को सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में राजस्थान और विदर्भा के बीच मुकाबला खेला गया. जहां टॉस जीतकर विदर्भा ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन बारिश के चलते कुछ समय बाद ही खेल को रोकना पड़ा. ऐसे में जब वापस खेल शुरू हुआ तो यह मैच 13 ओवर का कर दिया गया. जिसमें विदर्भा ने 9 विकेट खोकर 99 रन बनाए.
बता दें कि विदर्भा की ओर से अक्षय कोलर ने 24 रनों की पारी खेली तो वहीं राजस्थान के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया और 3 ओवर में 18 रन देकर चार विकेट झटके जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी. वीजेडी नियम के तहत राजस्थान को 13 ओवर में 106 रन का लक्ष्य जीत के लिए मिला लेकिन निर्धारित 13 ओवर में राजस्थान 8 विकेट खोकर 105 रन ही बना सकी और विदर्भा ने यह मैच 1 रन से जीत लिया.
बता दें कि राजस्थान की ओर से सलामी बल्लेबाज मनिंदर सिंह ने 44 रनों की पारी खेली और इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. वहीं विदर्भा की ओर से अक्षय वाखरे ने तीन विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाई.