जयपुर. साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंश्योरेंस करने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामला में गिरोह के दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपियों में मनीष और विनीत है, जिनको एसआई उदयभान सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने नोएडा और गाजियाबाद से धर दबोचा.
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने देशभर में लाइफ इंश्योरेंस कराने के नाम पर सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बनाते हुए करोड़ों रुपये की ठगी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी नोएडा में बैठे-बैठे कॉल सेंटर के जरिए जयपुर के कोटखावदा निवासी कैलाशचंद शर्मा को अपना शिकार बनाया. पीड़ित से अलग-अलग तरीके से अपने अकाउंट में रुपये जमा करवा लिए.
हालांकि बाद में जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तब अप्रैल 2019 में मामला दर्ज कराया. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा. फिलहाल पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.