जयपुर. साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में एक आरोपी को 1800 किलोमीटर दूर आंध्र प्रदेश से दबोचा है. साइबर थाना पुलिस ने 5 लाख 68 हजार रुपए की ठगी के मामले में साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी करेंसी बाजार में खाता खुलवा कर 40 प्रतिशत लाभ देने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.
पीड़ित महिपाल सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोचा है. पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में आरोपी बालाघा रमेश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ठगी के गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पूछताछ शुरू कर दी है. एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी के निर्देशन में साइबर थाना अधिकारी सतपाल यादव के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
पुलिस ने तकनीकी सहायता से आरोपी को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पीड़ित महिपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि करेंसी बाजार में खाता खुलवा कर खाते में जमा राशि पर 40 प्रतिशत लाभ देने का झांसा देकर अपने डायमंड ट्रेडर्स के नाम से रजिस्टर्ड बैंक खाते में धोखाधड़ी से 5 लाख 68 हजार रुपए निकाल लिए हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Bird Flu Update: 326 कौओं सहित 428 पक्षियों की हुई मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 2950
साइबर थाना पुलिस मामलें में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.