जयपुर. राजस्थान में जयपुर समारोह में (Cultural Programmes Jaipur) इस बार राजस्थानी संस्कृति के साथ रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे. जयपुर समारोह के तहत 7 दिसंबर को निगम मुख्यालय में पार्षदों की अंताक्षरी प्रतियोगिता होगी.
10 दिसंबर को आमेर के नवलखा स्टेडियम में बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया जाएगा. वहीं, 14 दिसंबर को राजस्थानी लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य और लोकगीत कार्यक्रम होंगे. जबकि 17 दिसंबर को जलमहल पर लाफ्टर शो का आयोजन होगा. जयपुर समारोह के कार्यक्रमों को लेकर हेरिटेज निगम तैयारियों में जुटा हुआ है.
हालांकि, कोरोना की तीसरी लहर (rajasthan threat corona third wave) की भी आशंका है. ऐसे में जयपुर समारोह के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की पालना निगम प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा. उधर, हेरिटेज निगम के कार्मिकों के स्वास्थ्य की फ्री जांच के लिए एक महीने तक फ्री जांच कैंप शुरू किया गया है.
निगम मुख्यालय पर अत्याधुनिक जांच मशीन लगाई गई है. इससे नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारियों के साथ अन्य कार्मिकों की निशुल्क जांच शुरू कर दी गई है. पहले दिन महापौर मुनेश गुर्जर ने अपनी जांच करवाकर कार्मिकों की जांच अभियान की शुरूआत की.