ETV Bharat / city

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच आयोजित होगा जयपुर समारोह, आयोजन में पार्षद खेलेंगे अंताक्षरी...बॉलीवुड नाइट-लाफ्टर शो भी होगा - cultural programmes jaipur

जयपुर समारोह में इस बार वार्ड पार्षद अंताक्षरी खेलते दिखेंगे, आमेर में बॉलीवुड नाइट होगी और जल महल पर लाफ्टर शो का आयोजन किया जाएगा. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच हेरिटेज नगर निगम प्रशासन ने जयपुर समारोह (heritage nigam preparation Jaipur Festival) मनाने की तैयारियां शुरू कर दी है. समारोह में 7 दिसंबर से 17 दिसंबर तक कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

cultural programmes jaipur
आयोजित होगा जयपुर समारोह
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 8:00 PM IST

जयपुर. राजस्थान में जयपुर समारोह में (Cultural Programmes Jaipur) इस बार राजस्थानी संस्कृति के साथ रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे. जयपुर समारोह के तहत 7 दिसंबर को निगम मुख्यालय में पार्षदों की अंताक्षरी प्रतियोगिता होगी.

10 दिसंबर को आमेर के नवलखा स्टेडियम में बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया जाएगा. वहीं, 14 दिसंबर को राजस्थानी लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य और लोकगीत कार्यक्रम होंगे. जबकि 17 दिसंबर को जलमहल पर लाफ्टर शो का आयोजन होगा. जयपुर समारोह के कार्यक्रमों को लेकर हेरिटेज निगम तैयारियों में जुटा हुआ है.

पढ़ें : Fear OF Omicron: बीजेपी-कांग्रेस से मासूमों की गुहार...लिखा 'अमित अंकल, सोनिया आंटी का स्वागत...लेकिन प्लीज भीड़ इकट्ठी न होने दें'

हालांकि, कोरोना की तीसरी लहर (rajasthan threat corona third wave) की भी आशंका है. ऐसे में जयपुर समारोह के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की पालना निगम प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा. उधर, हेरिटेज निगम के कार्मिकों के स्वास्थ्य की फ्री जांच के लिए एक महीने तक फ्री जांच कैंप शुरू किया गया है.

पढ़ें : राजस्थान में ओमीक्रोन का शक : द. अफ्रीका से दुबई होते हुए जयपुर लौटा था परिवार..4 सदस्यों समेत 9 लोग कोरोना संक्रमित, RUHS में रखा

निगम मुख्यालय पर अत्याधुनिक जांच मशीन लगाई गई है. इससे नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारियों के साथ अन्य कार्मिकों की निशुल्क जांच शुरू कर दी गई है. पहले दिन महापौर मुनेश गुर्जर ने अपनी जांच करवाकर कार्मिकों की जांच अभियान की शुरूआत की.

जयपुर. राजस्थान में जयपुर समारोह में (Cultural Programmes Jaipur) इस बार राजस्थानी संस्कृति के साथ रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे. जयपुर समारोह के तहत 7 दिसंबर को निगम मुख्यालय में पार्षदों की अंताक्षरी प्रतियोगिता होगी.

10 दिसंबर को आमेर के नवलखा स्टेडियम में बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया जाएगा. वहीं, 14 दिसंबर को राजस्थानी लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य और लोकगीत कार्यक्रम होंगे. जबकि 17 दिसंबर को जलमहल पर लाफ्टर शो का आयोजन होगा. जयपुर समारोह के कार्यक्रमों को लेकर हेरिटेज निगम तैयारियों में जुटा हुआ है.

पढ़ें : Fear OF Omicron: बीजेपी-कांग्रेस से मासूमों की गुहार...लिखा 'अमित अंकल, सोनिया आंटी का स्वागत...लेकिन प्लीज भीड़ इकट्ठी न होने दें'

हालांकि, कोरोना की तीसरी लहर (rajasthan threat corona third wave) की भी आशंका है. ऐसे में जयपुर समारोह के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की पालना निगम प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा. उधर, हेरिटेज निगम के कार्मिकों के स्वास्थ्य की फ्री जांच के लिए एक महीने तक फ्री जांच कैंप शुरू किया गया है.

पढ़ें : राजस्थान में ओमीक्रोन का शक : द. अफ्रीका से दुबई होते हुए जयपुर लौटा था परिवार..4 सदस्यों समेत 9 लोग कोरोना संक्रमित, RUHS में रखा

निगम मुख्यालय पर अत्याधुनिक जांच मशीन लगाई गई है. इससे नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारियों के साथ अन्य कार्मिकों की निशुल्क जांच शुरू कर दी गई है. पहले दिन महापौर मुनेश गुर्जर ने अपनी जांच करवाकर कार्मिकों की जांच अभियान की शुरूआत की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.