ETV Bharat / city

जयपुर क्राइम ब्रांच ने 20 लाख रुपए की स्मैक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 14, 2021, 12:21 AM IST

पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 100 ग्राम स्मैक जब्त की है. वहीं सांगानेर सदर थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

jaipur crime branch action, accused arrested with smack
क्राइम ब्रांच ने 20 लाख रुपए की स्मैक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

जयपुर. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने कोटा शहर के अनंतपुरा थाना इलाके में बाईपास चौराहे पर एक मारुति सुजुकी गाड़ी की तलाशी ली. इस दौरान एक तस्कर के कब्जे से 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई.

क्राइम ब्रांच की टीम ने स्मैक तस्करी के मामले में आरोपी प्रेमाराम को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से बरामद की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख रुपए है. एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरडा के मुताबिक क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना पर आईजी विजय कुमार सिंह के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. क्राइम ब्रांच के पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल शंकर दयाल, कांस्टेबल रविंद्र सिंह, मदन शर्मा, राधा मोहन और करणी सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान निकाय चुनाव 2021: कांग्रेस पर्यवेक्षक टिकट के लिए योग्य नामों का पैनल बनाकर जयपुर के लिए रवाना

पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम कोटा शहर पहुंची, जहा अनंतपुरा थाना पुलिस के सहयोग से कोटा झालावाड़ हाईवे बाईपास चौराहे पर गाड़ी को रुकवा कर तलाशी ली, तो तस्कर गाड़ी से उतरकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को दबोच कर गहनता से पूछताछ की. इसके बाद आरोपी के कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है.

एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा के मुताबिक तस्कर के खिलाफ कोटा के अनंतपुरा थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में तस्कर प्रेमाराम ने बताया कि वह यह स्मैक इंदरगढ़ निवासी इरफान को देने जा रहा था, जो आगे लाखेरी, इंदरगढ़, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर में स्थानीय तस्करों को सप्लाई करता है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर के सांगानेर सदर थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से विभिन्न ब्रांड के 156 पव्वे बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही एक आरोपी को अवैध गांजा बेचते हुए भी गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी साउथ हरेंद्र कुमार के मुताबिक अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. सांगानेर सदर थाना पुलिस ने एक आरोपी को अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपी शैलेंद्र सिंह सांसी को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 100 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया है. वहीं आरोपी सरदार मीणा को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से विभिन्न ब्रांड के 156 पव्वे शराब के बरामद किए गए हैं. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

बाइकों पर लगवाए सेफ्टी शील्ड

राजधानी जयपुर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने नवाचार करते हुए चाइनीज मांझा के संकट में पतंगबाजी की डोर से बचाने के लिए मोटरसाइकिल पर सेफ्टी शिल्ड लगवाए. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक मकर सक्रांति पर्व को मध्य नजर रखते हुए सभी थाना अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में चाइनीज मांझा और अन्य मिश्रित धातु मांजे से मानव जीवन के संकट को बचाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. अभियान चलाकर लोगों को समझाइश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- ट्रांसफर पर बैन को लेकर कांग्रेस विधायक भरत सिंह की खरी-खरी, 'यह कोई भैंस है क्या, जो शाम होते ही खूटे से बांधी जाए'

इसी क्रम में आदर्श नगर थाना पुलिस ने आरपीएस नीलकमल मीणा और आदर्श नगर थाना अधिकारी बृजभूषण अग्रवाल के नेतृत्व में मानव जीवन को बचाने के लिए लगभग 300 मोटरसाइकिलो पर सेफ्टी शील्ड लगवाए हैं. स्टैंड से मांझा शरीर के स्पर्श से नहीं आएगा, जिससे दुर्घटना और मानव जीवन संकट में नहीं पड़ेगा. पुलिस मित्र और सीएलजी सदस्यों की सहायता से जन जागरूकता अभियान चलाकर चाइनीज मांझे से होने वाली संकट के बारे में भी आमजन को जागरूक किया जा रहा है.

लूट मामले में स्थाई वारंटी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने 13 साल पुराने मोबाइल लूट के मामले में स्थाई वारंटी महेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पहले से जयपुर शहर के अलग-अलग थानों में करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में विद्याधर नगर थाना अधिकारी वीरेंद्र कुरील के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जुआ खेलते तीन आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 13100 रुपए जुआ राशि बरामद की गई है. इसके साथ ही 52 ताश पत्ते भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने जुआ खेलते हुए आरोपी रजाउल्लाह, जाहिद अली और अनिल को गिरफ्तार किया है.

जयपुर. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने कोटा शहर के अनंतपुरा थाना इलाके में बाईपास चौराहे पर एक मारुति सुजुकी गाड़ी की तलाशी ली. इस दौरान एक तस्कर के कब्जे से 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई.

क्राइम ब्रांच की टीम ने स्मैक तस्करी के मामले में आरोपी प्रेमाराम को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से बरामद की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख रुपए है. एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरडा के मुताबिक क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना पर आईजी विजय कुमार सिंह के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. क्राइम ब्रांच के पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल शंकर दयाल, कांस्टेबल रविंद्र सिंह, मदन शर्मा, राधा मोहन और करणी सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान निकाय चुनाव 2021: कांग्रेस पर्यवेक्षक टिकट के लिए योग्य नामों का पैनल बनाकर जयपुर के लिए रवाना

पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम कोटा शहर पहुंची, जहा अनंतपुरा थाना पुलिस के सहयोग से कोटा झालावाड़ हाईवे बाईपास चौराहे पर गाड़ी को रुकवा कर तलाशी ली, तो तस्कर गाड़ी से उतरकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को दबोच कर गहनता से पूछताछ की. इसके बाद आरोपी के कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है.

एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा के मुताबिक तस्कर के खिलाफ कोटा के अनंतपुरा थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में तस्कर प्रेमाराम ने बताया कि वह यह स्मैक इंदरगढ़ निवासी इरफान को देने जा रहा था, जो आगे लाखेरी, इंदरगढ़, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर में स्थानीय तस्करों को सप्लाई करता है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर के सांगानेर सदर थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से विभिन्न ब्रांड के 156 पव्वे बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही एक आरोपी को अवैध गांजा बेचते हुए भी गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी साउथ हरेंद्र कुमार के मुताबिक अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. सांगानेर सदर थाना पुलिस ने एक आरोपी को अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपी शैलेंद्र सिंह सांसी को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 100 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया है. वहीं आरोपी सरदार मीणा को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से विभिन्न ब्रांड के 156 पव्वे शराब के बरामद किए गए हैं. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

बाइकों पर लगवाए सेफ्टी शील्ड

राजधानी जयपुर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने नवाचार करते हुए चाइनीज मांझा के संकट में पतंगबाजी की डोर से बचाने के लिए मोटरसाइकिल पर सेफ्टी शिल्ड लगवाए. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक मकर सक्रांति पर्व को मध्य नजर रखते हुए सभी थाना अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में चाइनीज मांझा और अन्य मिश्रित धातु मांजे से मानव जीवन के संकट को बचाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. अभियान चलाकर लोगों को समझाइश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- ट्रांसफर पर बैन को लेकर कांग्रेस विधायक भरत सिंह की खरी-खरी, 'यह कोई भैंस है क्या, जो शाम होते ही खूटे से बांधी जाए'

इसी क्रम में आदर्श नगर थाना पुलिस ने आरपीएस नीलकमल मीणा और आदर्श नगर थाना अधिकारी बृजभूषण अग्रवाल के नेतृत्व में मानव जीवन को बचाने के लिए लगभग 300 मोटरसाइकिलो पर सेफ्टी शील्ड लगवाए हैं. स्टैंड से मांझा शरीर के स्पर्श से नहीं आएगा, जिससे दुर्घटना और मानव जीवन संकट में नहीं पड़ेगा. पुलिस मित्र और सीएलजी सदस्यों की सहायता से जन जागरूकता अभियान चलाकर चाइनीज मांझे से होने वाली संकट के बारे में भी आमजन को जागरूक किया जा रहा है.

लूट मामले में स्थाई वारंटी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने 13 साल पुराने मोबाइल लूट के मामले में स्थाई वारंटी महेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पहले से जयपुर शहर के अलग-अलग थानों में करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में विद्याधर नगर थाना अधिकारी वीरेंद्र कुरील के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जुआ खेलते तीन आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 13100 रुपए जुआ राशि बरामद की गई है. इसके साथ ही 52 ताश पत्ते भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने जुआ खेलते हुए आरोपी रजाउल्लाह, जाहिद अली और अनिल को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.