जयपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते गरीब और असहाय लोगों के मदद के लिए कई सामाजिक संस्थाएं और एनजीओ आगे आ रहे है. इसी के साथ-साथ अब जयपुर नगर निगम प्रशासन भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आया है. इस दौरान निगम जोन कार्यालय अपने क्षेत्र में वार्ड वार जिला प्रशासन की मदद से गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था कर रहा है. इसकी जिम्मेदारी जोन कार्यालयों को सौंपी गई है.
बता दें कि शहर में वर्तमान 91 वार्डों में ये व्यवस्था की गई है. इस दौरान जिला प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंदों में सूखा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए उन्हीं परिवारों को चिन्हित किया गया है, जो बीपीएल या खाद्य सुरक्षा में शामिल नहीं है. इस दौरान मिल रहे सूखे राशन के पैकेट में 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो चावल, आधा किलो तेल, एक पैकेट नमक, 100 ग्राम मिर्च, 100 ग्राम हल्दी और एक साबुन रखा जा रहा है.
पढ़ें- भाजपा ने की रामगंज को केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी या सेना के हवाले करने की मांग
इस संबंध में हवामहल पश्चिम जोन एसआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिन्हें सूखा राशन दिया जा रहा है, उनकी सूची तैयार की जा रही है. ताकि 4 से 5 दिन बाद दोबारा उनकी जरूरत पूरी की जा सके. हालांकि, इस दौरान निगम प्रशासन के कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. बहरहाल, जहां एक ओर कोरोना ने गरीब लोगों को पूरी तरह असहाय बना दिया है. वहीं, अब इनकी सहायता के लिए सैकड़ों हजारों हाथ उठ रहे हैं. इन्हीं में निगम प्रशासन भी शामिल है.