जयपुर. नगरीय निकायों में महापौर का सीधा चुनाव कराने को लेकर कर कांग्रेस में चल रही जद्दोजहद पर भाजपा नेता चुटकी ले रहे हैं. अब पूर्व महापौर और मौजूदा भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. लाहोटी का कहना है कि निकाय अध्यक्षों के चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ी-बड़ी बातें की थी.
उन्होंने कहा कि अब उन्हीं के नेता, विधायक सीधे चुनाव कराने की बजाय पार्षदों में से ही महापौर सभापति चुनने की प्रक्रिया फिर से लागू करने की जरूरत बता रहे हैं. जो इस बात का सबूत है कि कांग्रेस और सरकार अब बैकफुट पर आ चुकी है और कांग्रेसियों को लगने लगा है कि निकाय चुनाव में जनता फिर से कांग्रेसियों को आइना दिखा देगी और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- जयपुर में अब मोबाइल ऐप के जरिए चालान काटेगी पुलिस
बता दें कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने पिछले विधानसभा सत्र के दौरान नगरीय निकायों के प्रमुख का प्रत्यक्ष प्रणाली से सीधा चुनाव करवाने के लिए विधेयक पारित कराया था. सरकार की मंशा थी की नगरी निकाय में प्रमुख का सीधा चुनाव होने पर कांग्रेस को इसका फायदा मिलेगा. लेकिन अब कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं ने पार्टी को फीडबैक दिया है कि यदि निकाय प्रमुखों का सीधा चुनाव किया गया तो कांग्रेस को इसमें नुकसान झेलना पड़ेगा.