ETV Bharat / city

Doctor's Day 2021 : जयपुर CMHO टीम ने पहले कोरोना से जंग लड़ा, अब वैक्सीनेशन कार्यक्रम का संभाला मोर्चा - Rajasthan News

पिछले एक साल से जयपुर के डॉक्टरों ने कोरोना काल में बखूबी काम किया है. उनके समर्पण और सेवा की मिसाल है कि रामगंज मॉडल (Ramganj Model) देश भर में चर्चित रहा. आज डॉक्टर्स डे पर जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा से ईटीवी भारत से बातचीत की. जिसमें उन्होंने कोरोना से जंग की चुनौतियों और सफलता पर बात की.

Doctor's Day 2021, Jaipur news
जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा से बातचीत
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 1:55 PM IST

जयपुर. 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे है. कोरोना काल में डॉक्टरों ने सेवा और समर्पण की मिसाल पेश की है. ऐसे ही जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा और उनकी टीम बीते 1 साल से कोरोना से जंग लड़ रही है और आज भी यह जंग जारी है. इसके साथ ही वैक्सीनेशन कार्यक्रम से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारी भी डॉक्टर नरोत्तम शर्मा और इनके डॉक्टरों पर है. बीते 6 महीने में इनकी टीम ने वैक्सीनेशन से जुड़ी जिम्मेदारी भी संभाली है.

मार्च 2020 में जब जयपुर में कोविड-19 संक्रमण (Corona case in Jaipur) का पहला मामला आया तो प्रदेश भर में खलबली मच गई थी. इसके बाद लगातार संक्रमण के मामले बढ़ते रहे. खासकर कोविड-19 संक्रमण की पहली लहर में रामगंज क्षेत्र से सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे. इसको लेकर डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि रामगंज क्षेत्र में सैंपल लेने से लेकर लोगों को क्वॉरेंटाइन करने तक का जिम्मा उनके पास था. ऐसे में उनकी टीम ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. रामगंज क्षेत्र में संक्रमण के मामलों पर लगाम लगाई. इसके साथ ही रामगंज मॉडल (Ramganj Model) उस दौरान काफी सुर्खियों में भी रहा था.

जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा से बातचीत

दूसरी लहर चुनौतीपूर्ण

सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि मार्च 2021 के बाद जब कोरोना की दूसरी लहर (2nd wave of Corona) के दौरान संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे थे. उनकी टीम के लिए यह समय काफी चुनौतीपूर्ण रहा क्योंकि दूसरी लहर में तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे थे. जयपुर में हर दिन तकरीबन 4 से 5 हजार संक्रमण के मामले हर दिन सामने आ रहे थे. ऐसे में उनकी टीम ने जयपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सैम्पलिंग का दायरा बढ़ाया. इस दौरान वैक्सीनेशन से जुड़ा कार्यक्रम भी (vaccination in Jaipur) चलता रहा. दूसरी लहर में ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी सबसे अधिक सामने आ रही थी. ऐसे में अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था करना और मरीजों तक दवाई पहुंचाना भी एक चुनौतीपूर्ण काम था.

यह भी पढ़ें. Doctor's Day 2021 : कोरोना काल में फैला ब्लैक फंगस तो SMS अस्पताल में संभाला मोर्चा, 400 से अधिक मरीजों का किया इलाज

वैक्सीनेशन में बनाया सिरमौर

प्रदेश में 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम (vaccination in Rajasthan) की शुरुआत हुई. जयपुर के सीएमएचओ ऑफिस में ही वैक्सीन का भंडारण करना और फिर यहां से हर जिले में वैक्सीन पहुंचाना एक चुनौतीपूर्ण काम था. डॉ. शर्मा ने बताया कि हर जिले में तय समय पर वैक्सीन पहुंचाई गई. इसके लिए उनकी टीम 24 घंटे काम करती रही. इसके अलावा जयपुर के शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाना भी एक काफी मुश्किल काम था. ऐसे में अलग-अलग क्षेत्रों में वैक्सीनेशन साइट तैयार की गई और लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई.

यह भी पढ़ें. सावधान! सर्जरी के बाद भी फैल रहा ब्लैक फंगस, SMS मेडिकल कॉलेज की स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा

यही नहीं जयपुर जिले में दो बार विशेष वैक्सीनेशन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जहां रिकॉर्ड स्तर पर लोगों को वैक्सीन लगाई गई. ऐसे में डॉक्टर शर्मा ने कहा कि बीते 1 साल से अधिक समय से उनकी टीम लगातार काम कर रही है. उनकी यह कोशिश कर रही है कि चाहे वह दवाइयों की उपलब्धता हो या फिर वैक्सीन लगाना, हर व्यक्ति तक कोविड-19 से जुड़ी हर सुविधा पहुंचे.

जयपुर. 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे है. कोरोना काल में डॉक्टरों ने सेवा और समर्पण की मिसाल पेश की है. ऐसे ही जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा और उनकी टीम बीते 1 साल से कोरोना से जंग लड़ रही है और आज भी यह जंग जारी है. इसके साथ ही वैक्सीनेशन कार्यक्रम से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारी भी डॉक्टर नरोत्तम शर्मा और इनके डॉक्टरों पर है. बीते 6 महीने में इनकी टीम ने वैक्सीनेशन से जुड़ी जिम्मेदारी भी संभाली है.

मार्च 2020 में जब जयपुर में कोविड-19 संक्रमण (Corona case in Jaipur) का पहला मामला आया तो प्रदेश भर में खलबली मच गई थी. इसके बाद लगातार संक्रमण के मामले बढ़ते रहे. खासकर कोविड-19 संक्रमण की पहली लहर में रामगंज क्षेत्र से सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे. इसको लेकर डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि रामगंज क्षेत्र में सैंपल लेने से लेकर लोगों को क्वॉरेंटाइन करने तक का जिम्मा उनके पास था. ऐसे में उनकी टीम ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. रामगंज क्षेत्र में संक्रमण के मामलों पर लगाम लगाई. इसके साथ ही रामगंज मॉडल (Ramganj Model) उस दौरान काफी सुर्खियों में भी रहा था.

जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा से बातचीत

दूसरी लहर चुनौतीपूर्ण

सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि मार्च 2021 के बाद जब कोरोना की दूसरी लहर (2nd wave of Corona) के दौरान संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे थे. उनकी टीम के लिए यह समय काफी चुनौतीपूर्ण रहा क्योंकि दूसरी लहर में तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे थे. जयपुर में हर दिन तकरीबन 4 से 5 हजार संक्रमण के मामले हर दिन सामने आ रहे थे. ऐसे में उनकी टीम ने जयपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सैम्पलिंग का दायरा बढ़ाया. इस दौरान वैक्सीनेशन से जुड़ा कार्यक्रम भी (vaccination in Jaipur) चलता रहा. दूसरी लहर में ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी सबसे अधिक सामने आ रही थी. ऐसे में अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था करना और मरीजों तक दवाई पहुंचाना भी एक चुनौतीपूर्ण काम था.

यह भी पढ़ें. Doctor's Day 2021 : कोरोना काल में फैला ब्लैक फंगस तो SMS अस्पताल में संभाला मोर्चा, 400 से अधिक मरीजों का किया इलाज

वैक्सीनेशन में बनाया सिरमौर

प्रदेश में 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम (vaccination in Rajasthan) की शुरुआत हुई. जयपुर के सीएमएचओ ऑफिस में ही वैक्सीन का भंडारण करना और फिर यहां से हर जिले में वैक्सीन पहुंचाना एक चुनौतीपूर्ण काम था. डॉ. शर्मा ने बताया कि हर जिले में तय समय पर वैक्सीन पहुंचाई गई. इसके लिए उनकी टीम 24 घंटे काम करती रही. इसके अलावा जयपुर के शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाना भी एक काफी मुश्किल काम था. ऐसे में अलग-अलग क्षेत्रों में वैक्सीनेशन साइट तैयार की गई और लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई.

यह भी पढ़ें. सावधान! सर्जरी के बाद भी फैल रहा ब्लैक फंगस, SMS मेडिकल कॉलेज की स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा

यही नहीं जयपुर जिले में दो बार विशेष वैक्सीनेशन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जहां रिकॉर्ड स्तर पर लोगों को वैक्सीन लगाई गई. ऐसे में डॉक्टर शर्मा ने कहा कि बीते 1 साल से अधिक समय से उनकी टीम लगातार काम कर रही है. उनकी यह कोशिश कर रही है कि चाहे वह दवाइयों की उपलब्धता हो या फिर वैक्सीन लगाना, हर व्यक्ति तक कोविड-19 से जुड़ी हर सुविधा पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.