जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे कर लिए है. ऐसे में 100 दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बड़े फैसले लिए चाहे वो तीन तलाक से जुड़ा हो या फिर कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना. लेकिन इन सब के बीच मोदी सरकार के 100 दिनों पर कपड़ा कारोबारियों ने अपनी राय रखी.
पढ़ें- मोदी 2.0 के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड: भीलवाड़ा के लोगों ने जानिए क्या कहा
मंदी को लेकर मोदी सरकार कोई बड़ा कदम नहीं उठाया
राजधानी जयपुर में कपड़ा व्यापार से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि भले ही मोदी सरकार ने 100 दिन पूरे किए है. हालांकि इन 100 दिनों के दौरान कई बड़े फैसले भी सरकार ने लिए हैं. लेकिन मंदी को लेकर सरकार कोई बड़ा कदम नहीं उठा रही है. प्रदेश में जो कपड़ा मिले चल रही थी. उनके हालात पहले से ही खराब है और ऐसे में नोटबंदी और जीएसटी में व्यापार की कमर तोड़ दी है.
पढ़ें- मोदी 2.0 के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड: सीकर की जनता ने बताया ऐतिहासिक
त्योहारी सीजन आने को, लेकिन बाजारों में रौनक नहीं
कपड़ा कारोबारियों का कहना है कि उद्योग जगत को मंदी से उबारने के लिए अब संजीवनी की जरूरत है. उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन आने वाला है बावजूद इसके बाजार में रौनक देखने को नहीं मिल रही है. ऐसे में सरकार को मंदी से निपटने के लिए कोई ना कोई कदम उठाना पड़ेगा. हाल ही में मंदी के चलते हैं उद्योगों से छंटनी का दौर जारी है. ऐसे में कपड़ा व्यापारियों का भी कहना है कि जब तक सरकार इस ओर ध्यान नहीं देगी तब तक हालात जस के तस बने रहेंगे.
पढ़ें- मोदी 2.0 के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड: जानिए अजमेर से महिलाओं की प्रतिक्रिया