जयपुर. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जयपुर शहर भाजपा इकाई को अपना कार्यालय मिल ही गया. हांलाकि कार्यालय जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा के निवास स्थान परिसर में ही शामिल है लेकिन पार्टी पदाधिकारियों को बैठने और संगठन के काम करने के लिए एक छत मिल गई है. शर्मा ने सोमवार को पूरे धार्मिक विधिविधान के साथ कार्यालय का शुभारंभ किया.
खास बात यह भी है कि इससे पूर्व शहर भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता और सुनील कोठारी अपने शहर कार्यालय का उद्घाटन ही नहीं कर पाए और घर से ही कार्यालय को चलाते रहे. जयपुर जिला अध्यक्ष राघव शर्मा का शहर भाजपा कार्यालय अब शांति पथ तिलक नगर जयपुर में होगा. कोरोना संक्रमण मुक्ति के विशेष पूजन के साथ भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के बाद कार्यालय का उद्घाटन हुआ.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के विद्वान बताएं कि आखिर कृषि विधेयक से किसानों को क्या नुकसान होगा: गुलाबचंद कटारिया
कालीचरण, परनामी और चतुर्वेदी को छोड़ लगभग शहर के प्रमुख नेता रहे मौजूद
विधानसभा विधायक नरपत सिंह राजवी, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व जिलाध्यक्ष जयपुर सुनील कोठारी समेत अन्य नेता कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही. मौजूदा भाजपा विधायक कालीचरण सराफ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और अरुण चतुर्वेदी इस कार्यक्रम में नहीं दिखे. लोकसभा क्षेत्र में होने के चलते सांसद रामचरण बौहरा भी इस कार्यक्रम में नहीं आए।. कार्यक्रम में भाजपा नेता कृष्ण मोहन शर्मा कुलवंत सिंह, अजय पारीक, कमलेश टांक,अजय विजयवर्गीय, कैलाश जटवाड़ा, रवि नैयर, राजेश आकड सहित अन्य नेता उपस्थित रहे