जयपुर. जयपुर व्यापार महासंघ ने राज्य सरकार से यूडी टैक्स वसूली में राहत प्रदान करने की मांग रखी है. जयपुर व्यापार महासंघ से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि,कोरोना महामारी के बीच व्यापारियों को काफी घाटा हुआ है. वहीं सरकार ने एक निजी कंपनी को यूडी टैक्स वसूलने की जिम्मेदारी भी दे दी है, ऐसे में इस कोरोना महामारी के बीच सरकार का इस तरह से यूडी टैक्स वसूली करना गलत है.
मामले को लेकर जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल और महामंत्री सुरेंद्र बज ने मुख्यमंत्री आशोक गहलोत व स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल को पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने जयपुर के ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम में यूडी टैक्स वसूली के लिए प्राइवेट कंपनी स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड को दिए गए ठेके को अविलंब निरस्त करने की मांग की है.
ये पढ़ें: जन आंदोलन की निचले स्तर तक मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें: मुख्यमंत्री
व्यापार मंडल का कहना है कि इस कंपनी को वसूली के लिए 8 करोड़ रुपए कमिशन देने का एग्रीमेंट किया गया है. ये कोरोना महामारी के समय व्यापरियों के साथ सरकार ने धोखा किया है. जयपुर व्यापार महासंघ के महामंत्री सुरेंद्र बज ने स्वायत्त शासन मंत्री से मांग की है कि कोरोना महामारी के कारण जयपुर में अप्रैल से लेकर सितंबर तक व्यापारी बहुत ज्यादा घाटे में गए हैं. व्यापार बहुत कमजोर है. इसलिए सरकार द्वारा इन 6 महीनों के यूडिटेक्स में व्यापारियों को पूर्णतया छूट देकर राहत देने की मांग की है.
ये पढ़ें: महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा, कोई बच्चा कुपोषित नहीं रहे: मुख्यमंत्री
सुरेंद्र बज ने बताया कि जयपुर में 10 प्रतिशत से ज्यादा दुकानें इन 6 महीनों में बंद हो गई है. वह काफी व्यापारी एवं उनका स्टॉफ बेरोजगार हो गया है.ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा व्यापारियों पर यूडीटैक्स की वसूली के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाना गलत है. जिसे जयपुर का व्यापारी कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. ऐसे में जयपुर व्यापार मंडल ने सरकार से यूपी टैक्स माफ करने की मांग रखी है.