जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल में रविवार रात रेजीडेंट चिकित्सक के साथ मारपीट का मामला सामने आया. उसके बाद अस्पताल प्रशासन ने वहां आने वाले तीमारदारों को डराने के लिए बाउंसर को अस्पताल के गेट पर तैनात कर दिए हैं, ताकि चिकित्सकों के साथ मारपीट जैसी घटना पर लगाम लगाया जा सके.
बता दें कि रेजिडेंट चिकित्सक के साथ मारपीट के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने अस्पताल प्रशासन में अपनी सुरक्षा की मांग रखी थी. उसमें उन्होंने कहा था कि अस्पताल प्रशासन पहले काम करने वाले रेजिडेंट चिकित्सकों की सुरक्षा की गारंटी ले, अन्यथा वे काम नहीं कर पाएंगे. साथ ही एसोसिएशन ने अस्पताल में बाउंसर तैनात करने की मांग की थी.
पढ़ें : गांधी परिवार के प्रति हमदर्दी दिखाना कांग्रेस की सियासत के लिए जरूरी दिखावा : गुलाबचंद कटारिया
उसके बाद सोमवार को अस्पताल प्रशासन ने इसे लेकर कदम उठाया और सवाई मानसिंह अस्पताल के इमरजेंसी गेट और ट्रॉमा सेंटर पर बाउंसर तैनात किए. इन बाउंसर्स की तैनाती को लेकर अस्पताल परिसर में काफी चर्चे हो रहे हैं. यह भी माना जा रहा है कि अब अस्पताल प्रशासन मरीज के परिजनों को बाउंसर का भय दिखाकर डराना चाह रहा है.