जयपुर. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को कांग्रेस की ओर से बलिदान दिवस के तौर पर मनाया गया. दूसरी ओर पूर्व गृहमंत्री सरदार पटेल की जयंती पर भी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया.
इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, मंत्री परसादी लाल मीणा, मंत्री उदयलाल आंजना, मंत्री ममता भूपेश, विधानसभा सचेतक महेश जोशी, विधायक शकुंतला रावत समेत कांग्रेस के पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे.
पायलट ने इस अवसर पर इंदिरा गांधी और सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंड के लिए अपनी जान कुर्बान की. साथ ही पायलट ने कहा कि सरदार पटेल के नाम को लेकर जिस तरह से भाजपा राजनीति कर रही हैं, वह नहीं होना चाहिए. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर गुरुवार को सेवादल की ओर से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया.