जयपुर. केंद्रीय श्रमिक संगठनों एवं स्वतंत्र ट्रेड यूनियनों की ओर से की जा रही हड़ताल में विभिन्न (Central labor unions and trade unions on strike in jaipur) बैंक एसोसिएशन भी शामिल होने जा रहे हैं. ऐसे में 4 दिन प्रदेश के बैंक बंद रहेंगे. 28 और 29 मार्च को हड़ताल प्रस्तावित है, जबकि 26 मार्च को अंतिम शनिवार और 27 मार्च को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.बैंक कर्मचारियों ने गुरुवार को अपनी मांगों के समर्थन में सभी शाखाओं में बैज धारण किए तथा 28- 29 मार्च को हड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया है.
कई मुद्दों को लेकर होगी हड़ताल: राजस्थान प्रदेश बैंक एंप्लाइज यूनियन के महासचिव महेश मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय श्रमिक संगठनों एवं स्वतंत्र ट्रेड यूनियनों की ओर से 28 और 29 मार्च को हड़ताल प्रस्तावित की गई है. ऐसे में इस देशव्यापी हड़ताल में ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन, बैंक एप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के अधिकारी और कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल होंगे. मिश्रा ने कहा की बैंक कर्मचारी भी बैंकों के निजीकरण, बैंकों में लिपिक, अधिनस्थ व सुरक्षा प्रहरियों की भर्ती, पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने, बैंकों की डूबती ऋण राशि वसूल किए जाने, बचत खाते पर ब्याज दर बढ़ाए जाने तथा सर्विस चार्ज के नाम पर भारी वसूली को रोकने आदि मांगों को लेकर हड़ताल में शामिल हैं.
बैंक कर्मचारी, केंद्रीय श्रमिक संगठनों के साथ जुड़े किसान मजदूर और श्रमिकों की मांगों का समर्थन करते हैं तथा मांग करते हैं की उनकी भी मांगो को पूरा किया जाए. बैंक कर्मचारियों ने गुरुवार को अपनी मांगों के समर्थन में सभी शाखाओं में बैज धारण किए तथा 28- 29 मार्च को हड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया गया है.