जयपुर. एशिया पेसिफिक फेडरेशन ऑफ क्लीनिक बायोकेमेस्ट्री एंड लैबोरेट्री मेडिसिन कॉन्फ्रेंस का आयोजन 17 से 20 नवम्बर तक किया जाएगा. जो करीब 19 साल बाद भारत में किया जा रहा है, यह आयोजन राजधानी जयपुर में आयोजित होगा.
इस मौके पर कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर सेक्रेटरी और जोधपुर एम्स के डीन रिसर्च डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन एम्स जोधपुर के बायोकेमेस्ट्री विभाग की एसोसिएशन ऑफ क्लिनिकल और बायोकेमेस्ट्री ऑफ इंडिया के तत्वाधान में किया जा रहा है. इसमें देश-विदेश से करीब 3 सौ से अधिक लोग शामिल होंगे और 4 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में करीब 500 से अधिक शोध पत्र पढ़े जाएंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में 6 कार्यशाला 40 सिंपोजियम और चार प्लेनरी सेशन का आयोजन भी किया जाएगा.
पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने बनाया Control room, पल-पल की मिलेगी जानकारी
वहीं कार्यक्रम के तहत युवा चिकित्सकों को प्रोत्साहित करने के लिए 500 से ज्यादा पुरस्कार भी द्वारा दिए जाएंगे. साथ ही लैबोरेट्री मेडिसिन में हो रहे नवाचार जो गंभीर रोगों के उपचार में काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं. उन पर भी विचार विमर्श किया जाएगा. वहीं आयोजकों ने बताया कि देश में इस कांफ्रेंस का आयोजन करीब 19 साल बाद किया जा रहा है और आखरी कॉन्फ्रेंस देश में दिल्ली में आयोजित की गई थी.