जयपुर. जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने फायरिंग कर जानलेवा हमले करने के प्रकरण में फरार बदमाश को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है. इसके साथ ही आरोपी के पास से हथियार सप्लाई करने की बात भी सामने आई है. आरोपी द्वारा हथियार कहां से लाए जाते हैं और किन-किन लोगों को सप्लाई किए जाते हैं इस बारे में भी पड़ताल की जा रही है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि सांगानेर में 16 जुलाई को विक्रम शर्मा नाम के व्यक्ति पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी कन्हैया लाल उर्फ कान्हा सैनी को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही आरोपी द्वारा वारदात में प्रयुक्त दो पिस्टल भी पुलिस ने बरामद की गई है. आरोपी द्वारा हथियार कहां से लाए जाते हैं इसके बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है.
यब भी पढ़ें: भरतपुर में बजरी माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
वहीं विक्रम शर्मा पर हुए जानलेवा हमले के प्रकरण में अब तक पुलिस कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. प्रकरण में आज गिरफ्तार किए गए आरोपी कन्हैया लाल के खिलाफ राजधानी के अशोक नगर, गांधी नगर, भांकरोटा और कोटा व मध्य प्रदेश के नीमच में फायरिंग और हथियार तस्करी के प्रकरण दर्ज हैं.
कान सिंह हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अवैध संबंध बना हत्या का कारण, 2 गिरफ्तार
पाली जिले के फालना थाना क्षेत्र में 20 अगस्त को मोबाइल व्यवसायी कान सिंह हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है. हालांकि, कान सिंह को गोली मारने वाले 3 शार्प शूटर अभी भी फरार हैं. लेकिन कान सिंह की हत्या की सुपारी देने वाला आरोपी और बिजोलिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.