ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट रात को रहेगा बंद, दोबारा शुरू हुआ नोटम का कार्य

author img

By

Published : May 24, 2020, 3:26 PM IST

देशभर में 25 मई से डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन दोबारा से शुरू होने जा रहा है. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह 7 बजे से शाम को 7 बजे तक ही फ्लाइट्स का संचालन किया जाएगा. वहीं, रात के समय नोटम के कार्य के कारण जयपुर एयरपोर्ट बंद रहेगा. इस दौरान एयरपोर्ट पर न ही कोई फ्लाइट टेक ऑफ कर सकेगी और न ही कोई लैंड कर सकेगी.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, जयपुर एयरपोर्ट न्यूज, जयपुर एयरपोर्ट पर नोटम का काम, Jaipur News, Rajasthan News, Jaipur Airport News, Notam's work at Jaipur Airport
जयपुर एयरपोर्ट पर चलेगा नोटम का काम

जयपुर. देशभर में लॉकडाउन के चलते हवाई और रेल यातायात 2 महीने से बंद चल रहा था. लेकिन अब रेलवे प्रशासन के ने कुछ ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दे दी है, वहीं 25 मई से देशभर में डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन भी दोबारा से शुरू होने जा रहा है. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर सिर्फ सुबह 7 बजे से शाम को 7 बजे तक ही फ्लाइट्स का संचालन किया जाएगा. वहीं, रात के समय नोटम के कार्य के कारण जयपुर एयरपोर्ट बंद रहेगा. नोटम के तहत रात को 11 बजे से सुबह 5 बजे तक एयरपोर्ट पर न ही कोई फ्लाइट टेक ऑफ कर सकेगी और न ही कोई लैंड कर सकेगी.

जयपुर एयरपोर्ट पर चलेगा नोटम का काम

दौबारा शुरू हो जाएगा नोटम का काम...

जयपुर एयरपोर्ट पर लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही नोटम का कार्य दोबारा से शुरू हो जाएगा. अभी तक लॉकडाउन के चलते नोटम का काम बंद कर दिया गया था. लेकिन अब लॉकडाउन में कुछ छूट दी गई हैं और एयरपोर्ट पर भी 25 मई से दोबारा से संचालन शुरू हो रहा है. जिसके चलते ही जयपुर एयरपोर्ट पर दोबारा से नोटम का कार्य शुरू हो जाएगा.

पढ़ेंः स्थानीय विधायक SHO के स्थानांतरण को लेकर दबाव बना रही थीः राजेंद्र राठौड़

जाने क्या है नोटम...

नोटम के अंतर्गत टैक्सी ट्रैक बनाने का कार्य किया जाता है. इससे पहले भी चार बार जयपुर एयरपोर्ट पर नोटम लगाकर रनवे में समांतर टैक्सी ट्रैक बनाने का कार्य किया जा चुका है. अब टैक्सी ट्रैक का विस्तार रेलवे के समांतर जगतपुरा की तरफ से अंतिम छोर तक किया जाएगा.

क्या है टैक्सी ट्रैक का फायदा...

टैक्सी ट्रैक बनने का फायदा फ्लाइट्स की लैंडिंग और टेक ऑफ के दौरान मिलेगा. अब फ्लाइट्स की लैंडिंग और टेक ऑफ एक ही समय पर हो सकेगी. दरअसल अब यदि कोई फ्लाइट लैंड हो रही होगी, तो उसी दौरान दूसरी फ्लाइट टेक ऑफ के लिए रनवे के अंतिम छोर तक टैक्सी ट्रैक पर चलकर जा सकेगी. यानी एक ही समय पर यदि 2 या ज्यादा फ्लाइट्स का आवागमन हो रहा हो तो प्रत्येक फ्लाइट के समय में 3 से 4 मिनट की बचत होगी.
30 जून तक करना था पूरा...

30 जून 2020 तक नोटम का कार्य पूरा होना था. लेकिन देशभर में लॉकडाउन के चलते इस कार्य को रोक दिया गया था. जिसको बाद अब लॉकडाउन खुलने के साथ ही कार्य दोबारा शुरू किया गया है. इस दौरान रात के समय 6 घंटे में लगातार नोटम का कार्य किया जाएगा.

जयपुर. देशभर में लॉकडाउन के चलते हवाई और रेल यातायात 2 महीने से बंद चल रहा था. लेकिन अब रेलवे प्रशासन के ने कुछ ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दे दी है, वहीं 25 मई से देशभर में डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन भी दोबारा से शुरू होने जा रहा है. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर सिर्फ सुबह 7 बजे से शाम को 7 बजे तक ही फ्लाइट्स का संचालन किया जाएगा. वहीं, रात के समय नोटम के कार्य के कारण जयपुर एयरपोर्ट बंद रहेगा. नोटम के तहत रात को 11 बजे से सुबह 5 बजे तक एयरपोर्ट पर न ही कोई फ्लाइट टेक ऑफ कर सकेगी और न ही कोई लैंड कर सकेगी.

जयपुर एयरपोर्ट पर चलेगा नोटम का काम

दौबारा शुरू हो जाएगा नोटम का काम...

जयपुर एयरपोर्ट पर लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही नोटम का कार्य दोबारा से शुरू हो जाएगा. अभी तक लॉकडाउन के चलते नोटम का काम बंद कर दिया गया था. लेकिन अब लॉकडाउन में कुछ छूट दी गई हैं और एयरपोर्ट पर भी 25 मई से दोबारा से संचालन शुरू हो रहा है. जिसके चलते ही जयपुर एयरपोर्ट पर दोबारा से नोटम का कार्य शुरू हो जाएगा.

पढ़ेंः स्थानीय विधायक SHO के स्थानांतरण को लेकर दबाव बना रही थीः राजेंद्र राठौड़

जाने क्या है नोटम...

नोटम के अंतर्गत टैक्सी ट्रैक बनाने का कार्य किया जाता है. इससे पहले भी चार बार जयपुर एयरपोर्ट पर नोटम लगाकर रनवे में समांतर टैक्सी ट्रैक बनाने का कार्य किया जा चुका है. अब टैक्सी ट्रैक का विस्तार रेलवे के समांतर जगतपुरा की तरफ से अंतिम छोर तक किया जाएगा.

क्या है टैक्सी ट्रैक का फायदा...

टैक्सी ट्रैक बनने का फायदा फ्लाइट्स की लैंडिंग और टेक ऑफ के दौरान मिलेगा. अब फ्लाइट्स की लैंडिंग और टेक ऑफ एक ही समय पर हो सकेगी. दरअसल अब यदि कोई फ्लाइट लैंड हो रही होगी, तो उसी दौरान दूसरी फ्लाइट टेक ऑफ के लिए रनवे के अंतिम छोर तक टैक्सी ट्रैक पर चलकर जा सकेगी. यानी एक ही समय पर यदि 2 या ज्यादा फ्लाइट्स का आवागमन हो रहा हो तो प्रत्येक फ्लाइट के समय में 3 से 4 मिनट की बचत होगी.
30 जून तक करना था पूरा...

30 जून 2020 तक नोटम का कार्य पूरा होना था. लेकिन देशभर में लॉकडाउन के चलते इस कार्य को रोक दिया गया था. जिसको बाद अब लॉकडाउन खुलने के साथ ही कार्य दोबारा शुरू किया गया है. इस दौरान रात के समय 6 घंटे में लगातार नोटम का कार्य किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.