जयपुर. देशभर में लॉकडाउन के चलते हवाई और रेल यातायात 2 महीने से बंद चल रहा था. लेकिन अब रेलवे प्रशासन के ने कुछ ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दे दी है, वहीं 25 मई से देशभर में डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन भी दोबारा से शुरू होने जा रहा है. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर सिर्फ सुबह 7 बजे से शाम को 7 बजे तक ही फ्लाइट्स का संचालन किया जाएगा. वहीं, रात के समय नोटम के कार्य के कारण जयपुर एयरपोर्ट बंद रहेगा. नोटम के तहत रात को 11 बजे से सुबह 5 बजे तक एयरपोर्ट पर न ही कोई फ्लाइट टेक ऑफ कर सकेगी और न ही कोई लैंड कर सकेगी.
दौबारा शुरू हो जाएगा नोटम का काम...
जयपुर एयरपोर्ट पर लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही नोटम का कार्य दोबारा से शुरू हो जाएगा. अभी तक लॉकडाउन के चलते नोटम का काम बंद कर दिया गया था. लेकिन अब लॉकडाउन में कुछ छूट दी गई हैं और एयरपोर्ट पर भी 25 मई से दोबारा से संचालन शुरू हो रहा है. जिसके चलते ही जयपुर एयरपोर्ट पर दोबारा से नोटम का कार्य शुरू हो जाएगा.
पढ़ेंः स्थानीय विधायक SHO के स्थानांतरण को लेकर दबाव बना रही थीः राजेंद्र राठौड़
जाने क्या है नोटम...
नोटम के अंतर्गत टैक्सी ट्रैक बनाने का कार्य किया जाता है. इससे पहले भी चार बार जयपुर एयरपोर्ट पर नोटम लगाकर रनवे में समांतर टैक्सी ट्रैक बनाने का कार्य किया जा चुका है. अब टैक्सी ट्रैक का विस्तार रेलवे के समांतर जगतपुरा की तरफ से अंतिम छोर तक किया जाएगा.
क्या है टैक्सी ट्रैक का फायदा...
टैक्सी ट्रैक बनने का फायदा फ्लाइट्स की लैंडिंग और टेक ऑफ के दौरान मिलेगा. अब फ्लाइट्स की लैंडिंग और टेक ऑफ एक ही समय पर हो सकेगी. दरअसल अब यदि कोई फ्लाइट लैंड हो रही होगी, तो उसी दौरान दूसरी फ्लाइट टेक ऑफ के लिए रनवे के अंतिम छोर तक टैक्सी ट्रैक पर चलकर जा सकेगी. यानी एक ही समय पर यदि 2 या ज्यादा फ्लाइट्स का आवागमन हो रहा हो तो प्रत्येक फ्लाइट के समय में 3 से 4 मिनट की बचत होगी.
30 जून तक करना था पूरा...
30 जून 2020 तक नोटम का कार्य पूरा होना था. लेकिन देशभर में लॉकडाउन के चलते इस कार्य को रोक दिया गया था. जिसको बाद अब लॉकडाउन खुलने के साथ ही कार्य दोबारा शुरू किया गया है. इस दौरान रात के समय 6 घंटे में लगातार नोटम का कार्य किया जाएगा.