जयपुर. एसीबी की टीम ने राजधानी में बड़ी कार्रवाई (ACB action in Jaipur) करते हुए 2 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर (Jaipur ACB traps Inspector of Narcotics Department) अमन फोगाट को गिरफ्तार किया है. एसीबी डीजी बीएल सोनी के सुपरविजन में एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा की टीम ने ट्रैप की इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
रिश्वतखोर इंस्पेक्टर अमन फोगाट ने परिवादी को एनडीपीएस के झूठे प्रकरण में आरोपी नहीं बनाने की एवज में 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगकर परेशान किया था. जिस पर परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में इंस्पेक्टर अमन फोगाट के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. एसीबी के एडिशनल एसपी हिमांशु के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. इसके बाद ट्रैप की कार्रवाई करते हुए 2 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए अमन फोगाट को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
परिवादी के पास रिश्वतखोर इंस्पेक्टर अमन फोगाट को देने के लिए राशि मौजूद नहीं थी. ऐसे में 30 हजार रुपए भारतीय मुद्रा और 1 लाख 70 हजार रुपए के डमी नोट रिश्वत के रूप में दिए गए. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स के रिश्वतखोर इंस्पेक्टर अमन फोगाट को उसके विद्याधर नगर स्थित आवास पर परिवादी से रिश्वत राशि लेते हुए ट्रैप किया गया.
कार्रवाई के दौरान एसीबी टीम को अमन फोगाट के आवास से 6 लाख रुपए की अतिरिक्त नकद राशि भी मिली है. जिसके बारे में अमन फोगाट से पूछताछ की जा रही है. साथ ही आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर एसीबी टीम की ओर से सर्च की कार्रवाई की जा रही है. एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.