जयपुर. ACB की जयपुर इकाई ने शनिवार देर रात 24 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए ASI को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एएसआई लक्ष्मण राम की थाने में रखी हुई अलमारी में फाइलों के अंदर से नकदी बरामद हुई है. ASI जिस केस में अनुसंधान कर रहा था, उन्हीं केसों की फाइल में कुल 24 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई है.
रिश्वतखोर एएसआई लक्ष्मण राम द्वारा जिन प्रकरणों में अनुसंधान किया जा रहा है, उन प्रकरणों से संबंधित फाइल थाने में अलमारी के अंदर रखी हुई एसीबी टीम ने बरामद की. जब 4 फाइलों को एसीबी टीम द्वारा खोल कर देखा गया तो एक फाइल में 10 हजार, दूसरी फाइल में 5 हजार, तीसरी फाइल में 4 हजार और चौथी फाइल में 5 हजार नकदी बरामद की गई है. रिश्वतखोर एएसआई द्वारा परिवादियों से प्रकरण में जांच की एवज में यह राशि ली गई है.
यह भी पढ़ें. जयपुर शहर को प्लास्टिक फ्री बनाने का लक्ष्य, प्लास्टिक बैग इस्तेमाल करने वालों पर सख्ती
हालांकि, एसीबी द्वारा तमाम फाइलें जब्त की गई है और इस संबंध में रिश्वतखोर एएसआई लक्ष्मण राम से पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि राजधानी के जवाहर सर्किल थाने में तैनात एएसआई लक्ष्मण राम को शनिवार देर शाम एसीबी टीम ने परिवादी से 24 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. परिवादी से रिश्वतखोर एएसआई लक्ष्मण राम ने जवाहर सर्किल थाने में दर्ज प्रकरण में समझौता करवाने और राहत दिलाने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की.
परिवादी ने जब 50 हजार रुपए देने में असमर्थता जताई तो सौदा 24 हजार रुपए में तय हुआ. परिवादी द्वारा जैसे ही रिश्वतखोर एएसआई को रिश्वत राशि दी गई वैसे ही एसीबी टीम ने रिश्वतखोर एएसआई लक्ष्मण राम को रंगे हाथों दबोच लिया.