जयपुर. मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तीन तस्करों को जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही पुलिस लगातार उन नौजवानों को चिन्हित करने का काम भी कर रही है, जो लंबे समय से नशे की लत से घिरे हुए हैं और खुद को नशे से बाहर निकाल कर सामान्य जिंदगी जीना चाहते हैं.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत राजधानी में 15 से 16 डीएडिक्शन कैंप की जानकारी जुटाई गई. जिसमें नशे की लत से ग्रसित नौजवानों को इलाज के लिए भर्ती करवाया जा रहा है.
पढ़ें- RU में छात्रों ने फीस माफी को लेकर किया प्रदर्शन
बता दें, अब तक कुल 10 नौजवानों को इलाज के लिए डीएडिक्शन कैंप में पुलिस द्वारा भर्ती करवाया जा चुका है. इसके साथ ही पुलिस का जागरूकता अभियान भी लगातार जारी है. वहीं 20 से 30 साल तक की उम्र के युवा नशे की जद में है जिनमें से अधिकतर स्टूडेंट्स हैं.