ETV Bharat / city

राजस्थान स्थापना दिवस: हैंडवाॅक और पद्मासन की विशेष मुद्रा में 2 विश्व रिकाॅर्ड जयपुर के नाम दर्ज - rajasthan latest hindi news

राजस्थान स्थापना दिवस-2021 के अवसर पर नगर निगम जयपुर हैरिटेज और ओपन फाॅर स्माइल आलवेज संस्था के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को नगर निगम जयपुर हैरिटेज मुख्यालय में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ. 60 सेकंड में 60 मीटर हैंडवाॅक करके तोड़ा रिकाॅर्ड-कार्यक्रम में युवा मनीष कोठारी ने 60 सेकंड में 60 मीटर हाथों के बल चलकर एक नया रिकाॅर्ड बनाया.

2 world records in handwalks, jaipur latest hindi news
राजस्थान स्थापना दिवस
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 7:40 AM IST

जयपुर. राजस्थान स्थापना दिवस-2021 के अवसर पर नगर निगम जयपुर हैरिटेज और ओपन फाॅर स्माइल आलवेज संस्था के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को नगर निगम जयपुर हैरिटेज मुख्यालय में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महापौर मुनेश गुर्जर, विधायक अमीन कागजी सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में शहर के 2 युवाओं ने योगिक क्रियाओं में 2 विश्व रिकाॅर्ड बनाकर जयपुर का नाम विश्व में रोशन किया.

हैंडवाॅक और पद्मासन की विशेष मुद्रा में 2 विश्व रिकाॅर्ड जयपुर के नाम दर्ज

60 सेकंड में 60 मीटर हैंडवाॅक करके तोड़ा रिकाॅर्ड-कार्यक्रम में युवा मनीष कोठारी ने 60 सेकंड में 60 मीटर हाथों के बल चलकर एक नया रिकाॅर्ड बनाया. उनकी इस उपलब्धि को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकाॅर्डस लंदन में स्थान मिला. इससे पूर्व यह रिकाॅर्ड चीन के नाम दर्ज था, जहां के एक युवा द्वारा 60 सेकंड में 55 मीटर हैंडवाॅक का रिकाॅर्ड बनाया गया था.

अनामिका कोठारी ने बनाया नया रिकाॅर्ड...

अनामिका कोठारी ने पदमासन का नवीनीकरण करते हुये अपनी भुजाओं के अंदर से चक्राकार घुमाव करते हुये एक मिनट में 40 राउंड पूरे किये और एक नया रिकाॅर्ड स्थापित किया. दोनों युवाओं को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकाॅर्डस की ओर से प्रमाण पत्र दिया गया. इस दौरान वल्र्ड बुक ऑफ रिकाॅर्डस के भारत के प्रतिनिधि प्रथम भल्ला भी मौजूद रहे.

97 कोरोना वॉरियर्स का हुआ सम्मान...

लाॅकडाउन के दौरान आमजन को कोरोना से बचाने के लिये उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर निगम जयपुर हैरिटेज के 97 कोरोना वॉरियर्स को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. अतिथियों ने स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया. इस दौरान सतर्कता शाखा के उपनिरीक्षक नवनीत भारद्वाज सहित 12 पुलिस कर्मियों, फायर शाखा के 3 लीडिंग फायरमैनों तथा 7 फायरमैनों को सम्मानित किया गया. हवामहल आमेर जोन के 10, सिविल लाईन जोन के 26, आदर्श नगर के 13, किशनपोल के 15 तथा स्वास्थ्य एवं मलेरिया शाखा के 11 सफाई कार्मिकों को सम्मानित किया गया.

पन्नाधाय के बलिदान का किया मंचन...

कार्यक्रम के दौरान युगान्तर संस्कृत संस्था के कलाकारों ने पन्नाधाय के बलिदान का नाटक के माध्यम से जीवन्त मंचन किया और राजस्थान के त्याग और र्शोर्य के इतिहास को दार्शकों के सामने प्रदर्शित किया. इसी प्रकार स्टनर इंडिया डांस एकेडमी के कलाकारों ने म्हारी घूमर छ नखराली, आओ जी पधारो म्हारे राजस्थान से गानों पर शानदार प्रस्तुतियां दी. इस दौरान गायक रविन्द्र उपाध्याय, बालमुंकद आचार्य, पदमश्री अवार्डी तिलक गीताई, मुख्यालय एवं जोन उपायुक्त सहित पार्षद एवं आमजन उपस्थित रहे.

2 world records in handwalks, jaipur latest hindi news
विजेताओं को सम्मानित करते मंत्री खाचरियावास

वार्ड में सफाई की जिम्मेदारी पार्षद की...

मीडिया से रूबरू होते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि नगर निगम हमारा है और सभी लोगों को अपनी अपनी जिम्मेदारी दी गई है. अब न तो पार्षद और न ही अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से भाग सकते हैं और यदि मेयर कुछ कहेंगी, तो हम भी सरकार की ओर से कार्रवाई करेंगे. यदि कहीं भ्रष्टाचार हो रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. खाचरियावास ने कहा कि जितना बड़ा अभियान भ्रष्टाचार के खिलाफ गहलोत सरकार ने चलाया है. उतना पहले इतिहास में कभी नहीं चलाया गया. उन्होंने कहा कि सफाई को लेकर ने तो कांग्रेस का पार्षद और ना ही भाजपा का पार्षद अपनी जिम्मेदारी से बच सकता है. सफाई को लेकर पार्षद चेक करें और कोई दिक्कत हो तो वह मेयर और हमें बताएं. वार्ड में सफाई की जिम्मेदारी पार्षद की ही है.

केंद्र में राज्य सरकार के खिलाफ हो रही साजिश...

फोन टैपिंग मामले में प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अपनी विफलताओं, पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़े हुए दामों और किसानों की मौत से ध्यान हटाने के लिए फोन टैपिंग जैसा छोटा मुद्दा लाकर केंद्र सरकार गहलोत सरकार को डरा नहीं सकती. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के विकास के लिए बिना टैक्स वाला बजट लेकर आए जो सबके लिए अच्छा है और इसके कारण भाजपा को मिर्ची लग गई. गहलोत सरकार भाजपा नेताओं की आंख में खटकती है. फोन टैपिंग मामले में भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का कितना दुरुपयोग करेगी यह तो वक्त बताएगा. यह तय है कि केंद्र में गहलोत सरकार के खिलाफ कोई साजिश रची जा रही है. इसीलिए केंद्रीय मंत्री ने 8 महीने बाद केस दर्ज कराया है. केंद्र सरकार पहले भी ऐसे षड्यंत्र करती रही है और ऐसे षडयंत्र का जवाब देना हमें आता है.

जयपुर. राजस्थान स्थापना दिवस-2021 के अवसर पर नगर निगम जयपुर हैरिटेज और ओपन फाॅर स्माइल आलवेज संस्था के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को नगर निगम जयपुर हैरिटेज मुख्यालय में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महापौर मुनेश गुर्जर, विधायक अमीन कागजी सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में शहर के 2 युवाओं ने योगिक क्रियाओं में 2 विश्व रिकाॅर्ड बनाकर जयपुर का नाम विश्व में रोशन किया.

हैंडवाॅक और पद्मासन की विशेष मुद्रा में 2 विश्व रिकाॅर्ड जयपुर के नाम दर्ज

60 सेकंड में 60 मीटर हैंडवाॅक करके तोड़ा रिकाॅर्ड-कार्यक्रम में युवा मनीष कोठारी ने 60 सेकंड में 60 मीटर हाथों के बल चलकर एक नया रिकाॅर्ड बनाया. उनकी इस उपलब्धि को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकाॅर्डस लंदन में स्थान मिला. इससे पूर्व यह रिकाॅर्ड चीन के नाम दर्ज था, जहां के एक युवा द्वारा 60 सेकंड में 55 मीटर हैंडवाॅक का रिकाॅर्ड बनाया गया था.

अनामिका कोठारी ने बनाया नया रिकाॅर्ड...

अनामिका कोठारी ने पदमासन का नवीनीकरण करते हुये अपनी भुजाओं के अंदर से चक्राकार घुमाव करते हुये एक मिनट में 40 राउंड पूरे किये और एक नया रिकाॅर्ड स्थापित किया. दोनों युवाओं को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकाॅर्डस की ओर से प्रमाण पत्र दिया गया. इस दौरान वल्र्ड बुक ऑफ रिकाॅर्डस के भारत के प्रतिनिधि प्रथम भल्ला भी मौजूद रहे.

97 कोरोना वॉरियर्स का हुआ सम्मान...

लाॅकडाउन के दौरान आमजन को कोरोना से बचाने के लिये उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर निगम जयपुर हैरिटेज के 97 कोरोना वॉरियर्स को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. अतिथियों ने स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया. इस दौरान सतर्कता शाखा के उपनिरीक्षक नवनीत भारद्वाज सहित 12 पुलिस कर्मियों, फायर शाखा के 3 लीडिंग फायरमैनों तथा 7 फायरमैनों को सम्मानित किया गया. हवामहल आमेर जोन के 10, सिविल लाईन जोन के 26, आदर्श नगर के 13, किशनपोल के 15 तथा स्वास्थ्य एवं मलेरिया शाखा के 11 सफाई कार्मिकों को सम्मानित किया गया.

पन्नाधाय के बलिदान का किया मंचन...

कार्यक्रम के दौरान युगान्तर संस्कृत संस्था के कलाकारों ने पन्नाधाय के बलिदान का नाटक के माध्यम से जीवन्त मंचन किया और राजस्थान के त्याग और र्शोर्य के इतिहास को दार्शकों के सामने प्रदर्शित किया. इसी प्रकार स्टनर इंडिया डांस एकेडमी के कलाकारों ने म्हारी घूमर छ नखराली, आओ जी पधारो म्हारे राजस्थान से गानों पर शानदार प्रस्तुतियां दी. इस दौरान गायक रविन्द्र उपाध्याय, बालमुंकद आचार्य, पदमश्री अवार्डी तिलक गीताई, मुख्यालय एवं जोन उपायुक्त सहित पार्षद एवं आमजन उपस्थित रहे.

2 world records in handwalks, jaipur latest hindi news
विजेताओं को सम्मानित करते मंत्री खाचरियावास

वार्ड में सफाई की जिम्मेदारी पार्षद की...

मीडिया से रूबरू होते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि नगर निगम हमारा है और सभी लोगों को अपनी अपनी जिम्मेदारी दी गई है. अब न तो पार्षद और न ही अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से भाग सकते हैं और यदि मेयर कुछ कहेंगी, तो हम भी सरकार की ओर से कार्रवाई करेंगे. यदि कहीं भ्रष्टाचार हो रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. खाचरियावास ने कहा कि जितना बड़ा अभियान भ्रष्टाचार के खिलाफ गहलोत सरकार ने चलाया है. उतना पहले इतिहास में कभी नहीं चलाया गया. उन्होंने कहा कि सफाई को लेकर ने तो कांग्रेस का पार्षद और ना ही भाजपा का पार्षद अपनी जिम्मेदारी से बच सकता है. सफाई को लेकर पार्षद चेक करें और कोई दिक्कत हो तो वह मेयर और हमें बताएं. वार्ड में सफाई की जिम्मेदारी पार्षद की ही है.

केंद्र में राज्य सरकार के खिलाफ हो रही साजिश...

फोन टैपिंग मामले में प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अपनी विफलताओं, पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़े हुए दामों और किसानों की मौत से ध्यान हटाने के लिए फोन टैपिंग जैसा छोटा मुद्दा लाकर केंद्र सरकार गहलोत सरकार को डरा नहीं सकती. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के विकास के लिए बिना टैक्स वाला बजट लेकर आए जो सबके लिए अच्छा है और इसके कारण भाजपा को मिर्ची लग गई. गहलोत सरकार भाजपा नेताओं की आंख में खटकती है. फोन टैपिंग मामले में भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का कितना दुरुपयोग करेगी यह तो वक्त बताएगा. यह तय है कि केंद्र में गहलोत सरकार के खिलाफ कोई साजिश रची जा रही है. इसीलिए केंद्रीय मंत्री ने 8 महीने बाद केस दर्ज कराया है. केंद्र सरकार पहले भी ऐसे षड्यंत्र करती रही है और ऐसे षडयंत्र का जवाब देना हमें आता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.