जयपुर. राजधानी को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए जयपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. इस पूरे प्रकरण में अब तक एनडीपीएस एक्ट में 104 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और इसके साथ ही 110 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कार और लाखों रुपए की नगदी भी पुलिस ने बरामद की है.
वहीं पिछले 24 घंटों में पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए 28 किलो गांजा जप्त कर 8 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में डायरेक्ट सप्लायर और तस्कर शामिल है. इसके साथ ही तस्करों से चार लग्जरी गाड़ियां भी पुलिस ने बरामद की है, जिनका प्रयोग दूसरे राज्यों से मादक पदार्थ तस्करी कर जयपुर में सप्लाई करने के लिए किया गया है.
वहीं तस्करों से 5 लाख 50 हजार रुपए नगद भी बरामद किए जा चुके हैं. इसके साथ ही कई खतरनाक ड्रग्स जिसमें एमडी ड्रग और ब्राउन शुगर भी पुलिस ने बरामद की है. फिलहाल जिन दूसरे राज्यों से ड्रग तस्करी कर जयपुर में लाई जा रही है. उन राज्यों की पुलिस से भी जयपुर पुलिस ने संपर्क कर कार्रवाई करवाने का प्रयास किया जा रहा है.