जयपुर. राजधानी में स्मार्ट सिटी के काम में कहीं भी स्मार्टनेस नजर नहीं आ रही. इसकी गति इतनी धीमी है कि कछुआ भी रेस लगाए तो जीत जाए. बता दें कि शहर में 6 जनवरी से स्मार्ट सिटी के तहत चांदपोल बाजार में स्मार्ट रोड बनाने का काम शुरू किया गया था.
हालांकि तब यूटिलिटी डक्ट का काम ही हो सका, लेकिन जब 28 मई को दोबारा काम शुरू हुआ है. तब 60 दिन यानि 28 जुलाई को एक तरफ की रोड बनाने का काम पूरा करने को लेकर आश्वस्त किया गया, लेकिन ये मियाद पूरे हुए करीब 100 दिन बीत चुके हैं और काम अब तक अधूरा ही है. हालांकि अब पार्किंग और फुटपाथ के काम को अगले 7 दिन में पूरा करने का दावा किया गया है. स्मार्ट सिटी सीईओ लोकबंधु ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि एक तरफ रोड का काम महज 100 मीटर का बचा हुआ है, जो एक सप्ताह में पूरा हो जायेगा.
वहीं उन्होंने काम में देरी होने का ठीकरा पीएचइडी, मेट्रो और नगर निगम की ओर से चल रहे समानांतर काम पर फोड़ा. वहीं अब उन्होंने दूसरी तरफ की रोड के काम को शुरू करने को लेकर यातायात पुलिस से मीटिंग करने की बात कही है. बता दें कि पहले मेट्रो और अब स्मार्ट सिटी के काम से परेशान व्यापारी वर्ग पूरी तरह हताश है. खैर अब 1 सप्ताह का नाम लिया जा रहा है. इसके बाद दूसरी तरफ की रोड का काम शुरू होगा. देखना होगा कि उसमें स्मार्ट सिटी लिमिटेड और कितना समय लगाएगी.