जयपुर. नागौर जिले के नावां में शनिवार को हुए जयपाल सिंह पूनिया हत्याकांड मामले में पुलिस ने मंगलवार देर रात कुछ गिरफ्तारियां की है. इस मामले में कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें कांग्रेस विधायक और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के भाई मोती सिंह चौधरी, कुलदीप सिंह निवासी नांगल, नावां निवासी फिरोज कायमखानी, हारून कायमखानी और मथानिया निवासी हनुमान माली को गिरफ्तार किया गया है.
एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि इस हत्या के पीछे का षड्यंत्र और कहानी पुलिस के सामने आ चुकी है. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर घटना में लिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है और एसआईटी सीआईडी सीबी के डीआईजी राहुल प्रकाश के नेतृत्व में जांच करेगी.
साथ ही इस पूरे प्रकरण में संदिग्ध पुलिस कर्मियों की भूमिका को लेकर पुलिस मुख्यालय की विजिलेंस शाखा जांच करेगी और पुलिसकर्मियों की संलिप्तता पाए जाने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. एडीजी ने बताया कि प्रकरण के अनुसंधान के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. टीम की ओर से घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए एवं चश्मदीद गवाहों के बयान लिए गए हैं. इससे पहले एसपी नागौर राममूर्ति जोशी की ओर से भी घटनास्थल का एफएसएल एवं एमओबी टीम से निरीक्षण करवाया गया. साथ ही अज्ञात मुलजिम व घटना में प्रयुक्त वाहन की तलाश के लिए स्पेशल टीम गठित की गई.
उन्होंने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण, साक्ष्य संकलन एवं घटनास्थल के बीटीएस तथा संदिग्ध मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल (SIT will Investigate Jaipal Poonia Murder Case) विश्लेषण के आधार पर 5 संदिग्ध व्यक्तियों को दस्तयाब कर पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में इन व्यक्तियों की घटना में संलिप्तता पाई गई है. मौके पर पर्याप्त पुलिस जाप्ता तैनात है और एसपी राममूर्ति जोशी निरंतर मौके पर रहकर घटना के संबंध में पर्यवेक्षण कर रहे हैं.
पढ़ें : नमक कारोबारी की हत्या के विरोध में नागौर का नावां बंद, विधायक समेत 4 के खिलाफ मामला दर्ज
यह है मामला: 14 मई को नागौर जिले में नावां थाना अंतर्गत नमक व्यापारी जयपाल पूनिया पर एक बिना नंबरी सफेद रंग की बोलेरो में आए 5-6 अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों ने हमला कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जयपाल पूनिया को तुरंत राजकीय चिकित्सालय नावा शहर पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद जयपाल को जयपुर रेफर किया गया. जयपुर लाते समय रास्ते में जयपाल पूनिया की मौत हो गई. इस घटना के संबंध में मृतक जयपाल पुनिया की पत्नी सरिता जाट की ओर से नावां थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.