जयपुर. प्रदेश में सोमवार को राजीव दासोत ने राजस्थान जेल विभाग के नए डीजी का पदभार संभाला. कार्यभार ग्रहण करने के बाद नए जेल डीजी ने पहले ही दिन जेल विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही जेल विभाग के कामकाज को बारीकी से जाना.
वहीं जेल डीजी राजीव दासोत ने बताया कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि जेल में बंद अच्छे आचरण करने वाले कैदियों को मोटिवेट किया जाए और उनकी जीवन शैली को भी सुधारा जाए. इसके लिए लिए अच्छे आचरण करने वाले कैदियों को तनाव मुक्त किया जाएगा. साथ ही समय-समय पर अच्छा आचरण करने वाले बंदियों को उनके परिवार से मुलाकात और फोन पर बात करवाई जाएगी. ताकि उनकी जीवन शैली में सुधार हो सके.
उनका कहना है कि जेल के कर्मचारियों के वेलफेयर के लिए भी तेजी से काम किया जाएगा. साथ ही जेल में पहुंचे मादक पदार्थ, मोबाइल सहित अन्य संदिग्ध वस्तुओं को लेकर उन्होंने चिंता जाहिर की और कहा कि इसे रोकना बड़ा चैलेंज है.
जिसको लेकर तेजी से काम किया जाएगा. बता दें कि राजीव दास ने भगवान लाल सोनी की जगह जेल डीजी का कार्यभार ग्रहण किया है. वहीं भगवान लाल सोनी अब एसीबी के महानिदेशक नियुक्ति किए गए हैं.