ETV Bharat / city

जयपुर के कछवाहा ही हैं भगवान राम के पुत्र कुश के वंशजः पचारिया - अयोध्या का रामलला का मंदिर

अयोध्या राम मंदिर मसले पर एक तरफ सुप्रीम कोर्ट में रोजाना सुनवाई हो रही है. वहीं, जयपुर राजघराने ने भी भगवान राम के वंशज होने का दावा किया है. इसमें बताया गया कि कुशवंशी कछवाहा शासकों ने अयोध्या की परम्पराओं का पालन किया था, जिसके प्रमाण भी बताते हैं कि जयपुर में रामलला का रास्ता और अयोध्या पोल है.

jagdish a. pancharia, expressed his views on lord rama, अयोध्या राम मंदिर मसला, राम के पुत्र कुश को वंशज
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 9:08 PM IST

Updated : Aug 12, 2019, 9:33 PM IST

जयपुर. भगवान राम के पुत्र कुश को वंशज मानने वाले जयपुर के कुशवंशी कछवाहा शासकों ने अयोध्या की परंपराओं का भी पालन किया. यही वजह है कि छोटी काशी जयपुर में अयोध्या का रामलला का मंदिर और रास्ता होने के साथ सिरहढयोड़ी दरवाजे को मूल नाम अयोध्या पोल है.

जगदीश ए पंचारिया, विचारक

विचारक जगदीश ए पंचारिया ने जयपुर के कछवाहों को राम के पुत्र कुश का वंशज माना है. उनके मुताबिक वाल्मीकि रामायण की तर्ज पर शासन के कामकाज के लिए दस्तूर कोंमवार के मुताबिक पर्व त्योहार मनाने का उल्लेख मिलता है. जयपुर बसने के समय एक रास्ते का नामांकन रामलला का रास्ता किया गया. जोहरी बाजार स्थित रास्ते में रामलला का मंदिर भी है. सिटी पैलेस के सीताराम द्वार में विराजमान भगवान को मुख्य मानते हुए महाराजा सबसे पहले सीताराम द्वारा में दर्शन करते थे. वहीं युद्ध और राजा की शाही सवारी में सीताराम जी का रथ भी आगे रखा जाता था.

यह भी पढ़ेंः जयपुर स्मार्ट सिटी की बदलती जा रही डेड लाइन, व्यापारियों में रोष

इतिहासकारों के मुताबिक सवाई जयसिंह द्वितीय ने वाल्मीकि रामायण के आधार पर कई परंपराओं को कायम किया. दशहरे पर नीलकंठ पक्षी को आजाद करने और दशहरा कोठी पर समय पूजन का रिवाज आज भी निभाया जाता है. वहीं दशहरे पर महाराजा चांदी की टकसाल में हीरे मोती नवरत्नों से प्रतीकात्मक रूप से हल बीज की बुवाई करते थे. बाल्मीक रामायण में अयोध्या के रामदल का सफेद ध्वज बताया है. हालांकि आमेर नरेश मान सिंह प्रथम तक ये सफेद ध्वज रहा. अफगानिस्तान सहित पांच राज्यों की जीत के बाद पचरंगा झंडा बनाया गया. झंडे में झाड़ का पेड़ होने से जयपुर की मुद्रा को झाड़शाही कहा जाता था.

यह भी पढ़ेंः NEET काउंसलिंग के बाद भी मेडिकल कॉलेजों में 700 सीटें खाली...छात्रों-अभिभावकों ने दी कोर्ट में जाने की चेतावनी​​​​​​​

आमेर महल में युद्ध की तर्ज पर बनी सीता रसोई में रामायण कथा पर आधारित बेहतरीन चित्र बने हैं. रियासत के सरकारी परवानों पर श्री सितारामो जयति लिखा जाता रहा. भगवान श्रीराम की तरह सवाई जयसिंह ने भी राजसूर्य, वाजपेई और अश्वमेघ जैसे महान यज्ञ करवाए. अयोध्या के सरयू की तरह जयपुर में नदी नहीं होने से प्रतीक के रूप में द्रव्यवती का पानी लाकर चांदपोल में चोपड़ों के बीच होते हुए एक नहर निकाली गई, जिसके अवशेष मेट्रो की खुदाई के समय भी निकले थे. नवग्रह के आधार पर बसे जयपुर की एक भाग का नाम चौकड़ी रामचंद्र जी रखा गया. तो वहीं छोटी चौपड़, चांदपोल के अलावा भी कई रास्तो में राम के मंदिर भी हैं.

जयपुर. भगवान राम के पुत्र कुश को वंशज मानने वाले जयपुर के कुशवंशी कछवाहा शासकों ने अयोध्या की परंपराओं का भी पालन किया. यही वजह है कि छोटी काशी जयपुर में अयोध्या का रामलला का मंदिर और रास्ता होने के साथ सिरहढयोड़ी दरवाजे को मूल नाम अयोध्या पोल है.

जगदीश ए पंचारिया, विचारक

विचारक जगदीश ए पंचारिया ने जयपुर के कछवाहों को राम के पुत्र कुश का वंशज माना है. उनके मुताबिक वाल्मीकि रामायण की तर्ज पर शासन के कामकाज के लिए दस्तूर कोंमवार के मुताबिक पर्व त्योहार मनाने का उल्लेख मिलता है. जयपुर बसने के समय एक रास्ते का नामांकन रामलला का रास्ता किया गया. जोहरी बाजार स्थित रास्ते में रामलला का मंदिर भी है. सिटी पैलेस के सीताराम द्वार में विराजमान भगवान को मुख्य मानते हुए महाराजा सबसे पहले सीताराम द्वारा में दर्शन करते थे. वहीं युद्ध और राजा की शाही सवारी में सीताराम जी का रथ भी आगे रखा जाता था.

यह भी पढ़ेंः जयपुर स्मार्ट सिटी की बदलती जा रही डेड लाइन, व्यापारियों में रोष

इतिहासकारों के मुताबिक सवाई जयसिंह द्वितीय ने वाल्मीकि रामायण के आधार पर कई परंपराओं को कायम किया. दशहरे पर नीलकंठ पक्षी को आजाद करने और दशहरा कोठी पर समय पूजन का रिवाज आज भी निभाया जाता है. वहीं दशहरे पर महाराजा चांदी की टकसाल में हीरे मोती नवरत्नों से प्रतीकात्मक रूप से हल बीज की बुवाई करते थे. बाल्मीक रामायण में अयोध्या के रामदल का सफेद ध्वज बताया है. हालांकि आमेर नरेश मान सिंह प्रथम तक ये सफेद ध्वज रहा. अफगानिस्तान सहित पांच राज्यों की जीत के बाद पचरंगा झंडा बनाया गया. झंडे में झाड़ का पेड़ होने से जयपुर की मुद्रा को झाड़शाही कहा जाता था.

यह भी पढ़ेंः NEET काउंसलिंग के बाद भी मेडिकल कॉलेजों में 700 सीटें खाली...छात्रों-अभिभावकों ने दी कोर्ट में जाने की चेतावनी​​​​​​​

आमेर महल में युद्ध की तर्ज पर बनी सीता रसोई में रामायण कथा पर आधारित बेहतरीन चित्र बने हैं. रियासत के सरकारी परवानों पर श्री सितारामो जयति लिखा जाता रहा. भगवान श्रीराम की तरह सवाई जयसिंह ने भी राजसूर्य, वाजपेई और अश्वमेघ जैसे महान यज्ञ करवाए. अयोध्या के सरयू की तरह जयपुर में नदी नहीं होने से प्रतीक के रूप में द्रव्यवती का पानी लाकर चांदपोल में चोपड़ों के बीच होते हुए एक नहर निकाली गई, जिसके अवशेष मेट्रो की खुदाई के समय भी निकले थे. नवग्रह के आधार पर बसे जयपुर की एक भाग का नाम चौकड़ी रामचंद्र जी रखा गया. तो वहीं छोटी चौपड़, चांदपोल के अलावा भी कई रास्तो में राम के मंदिर भी हैं.

Intro:
अयोध्या राम मंदिर मसले पर एक तरफ सुप्रीम कोर्ट में दिन प्रतिदिन हियरिंग हो रही है. तो वही जयपुर राजघराने ने भी भगवान राम के वंशज होने का दावा किया है. जिसमें बताया गया कि कुशवंशी कछवाहा शासकों ने अयोध्या की परम्पराओं का पालन किया था. जिसके प्रमाण भी बताते है कि जयपुर में रामलला का रास्ता और अयोध्या पोल है.


Body:एंकर : भगवान राम के पुत्र कुश का वंशज मानने वाले हैं जयपुर के कुशवंशी कछवाहा शासकों ने अयोध्या की परंपराओं का भी पालन किया. यही वजह है कि छोटी काशी जयपुर में अयोध्या का रामलला का मंदिर और रास्ता होने के साथ सिरहढयोड़ी दरवाजे को मूल नाम अयोध्या पोल है.

विचारक जगदीश ए पंचारिया ने जयपुर के कछवाहो को राम के पुत्र कुश का वंशज माना है. उनके मुताबिक बाल्मीकि रामायण की तर्ज पर शासन के कामकाज के लिए दस्तूर कोंमवार के मुताबिक पर्व त्यौहार मनाने का उल्लेख मिलता है. जयपुर बसने के समय एक रास्ते का नामांकन रामलला का रास्ता किया गया. जोहरी बाजार स्थित रास्ते में रामलला का मंदिर भी है. सिटी पैलेस के सीताराम द्वारा में विराजमान भगवान को मुख्य मानते हुए महाराजा सबसे पहले सीताराम द्वारा में दर्शन करते थे. वही युद्ध और राजा की शाही सवारी में सीताराम जी का रथ भी आगे रखा जाता था.

इतिहासकारों के मुताबिक सवाई जयसिंह द्वितीय ने बाल्मीकि रामायण के आधार पर कई परंपराओं को कायम किया. दशहरे पर नीलकंठ पक्षी को आजाद करने और दशहरा कोठी पर समय पूजन का रिवाज आज भी निभाया जाता है. वही दशहरे पर महाराजा चांदी की टकसाल में हीरे मोती नवरत्नों से प्रतीकात्मक रूप से हल बीज की बुवाई करते थे. बाल्मीक रामायण में अयोध्या के रामदल का सफेद ध्वज बताया है. हालांकि आमेर नरेश मानसिंह प्रथम तक ये सफेद ध्वज रहा. अफगानिस्तान सहित पांच राज्यों की जीत के बाद पचरंगा झंडा बनाया गया. झंडे में झाड़ का पेड़ होने से जयपुर की मुद्रा को झाड़शाही कहा जाता था.

आमेर महल में युद्ध की तर्ज पर बनी सीता रसोई में रामायण कथा पर आधारित बेहतरीन चित्र बने हैं. रियासत के सरकारी परवानों पर श्री सितारामो जयति लिखा जाता रहा. भगवान श्रीराम की तरह सवाई जयसिंह ने भी राजसूर्य, वाजपेई और अश्वमेध जैसे महान यज्ञ करवाए. अयोध्या की सरयू की तरह जयपुर में नदी नहीं होने से प्रतीक के रूप में द्रव्यवती का पानी लाकर चांदपोल में चोपड़ो के बीच होते हुए एक नहर निकाली गई. जिसके अवशेष मेट्रो की खुदाई के समय भी निकले थे. नवग्रह के आधार पर बसे जयपुर की एक भाग का नाम चौकड़ी रामचंद्र जी रखा गया. तो वही छोटी चौपड़, चांदपोल के अलावा भी कई रास्तो में राम के मंदिर भी है.

बाइट- जगदीश ए पंचारिया, विचारक


Conclusion:....
Last Updated : Aug 12, 2019, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.