जयपुर. ईटीवी भारत से बातचीत में भाजपा नेता जगत सिंह ने बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति के कारण पार्टी छोड़ी थी. यह उनका गलत कदम रहा. लेकिन अब वे पार्टी में फिर से आ गए हैं. अब भाजपा के साथ मिलकर काम करेंगे.
पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह (Natvar Singh) के बेटे जगत सिंह भाजपा (BJP) में शामिल हो गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को भरतपुर क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य का पर्चा दाखिल किया था. वे भाजपा से जिला प्रमुख के उम्मीदवार हो सकते हैं. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि जगत सिंह के पार्टी में वापस आने से पूर्वी राजस्थान में बीजेपी को मजबूती मिलेगी.
जगत सिंह ने बीजेपी आलाकमान का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें पार्टी की सेवा करने का एक और मौका दिया गया है. आगामी चुनावों में बीजेपी की स्थिति बहुत अच्छी रहने वाली है. कांग्रेस सरकार के 3 साल के कार्यकाल की विफलता जनता के सामने हैं. अब जनता परिवर्तन चाहती है. पिछले चुनाव से सीख लेते हुए अब रणनीति बनाई गई है कि पूर्वी राजस्थान में बीजेपी को दोबारा मजबूत बनाएं. इसकी नींव जिला परिषद और प्रधान के चुनाव में ही जमेगी.
पढ़ें- पंचायत चुनाव के टिकट बंटवारे पर उलझन में कांग्रेस...किसके कहने पर बांटे सिंबल?
उन्होंने कहा कि 2 साल पहले एक व्यक्ति के कारण गुस्से में दुखी होकर पार्टी का साथ छोड़ा था. लेकिन अब उन्होंने भूल सुधार की है. पार्टी आलाकमान ने भी बालक की तरह प्यार-सम्मान देकर क्षमा करते हुए घर वापसी कराई है. 2 साल में परिस्थितियां बदल चुकी हैं.
बहरहाल, अब पूर्वी राजस्थान में कमल खिलाने की जिम्मेदारी जगत सिंह के कंधों पर ही होगी. जिसको लेकर उन्होंने कमर भी कस ली है. अब इंतजार है कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, उसका वे किस तरह निर्वहन करेंगे.