ETV Bharat / city

Rajasthan Weather: तेजी से सक्रिय हो रहा मानसून, बीते 24 घंटों में कई जिलों में हुई बारिश - rain in jaipur

प्रदेश में मानसून दोबारा सक्रिय हो गया है. वहीं, रविवार को अलग-अलग जगहों पर बिजली भी गिरी. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. सोमवार को मानसून की सीमा बढ़कर 6 से ज्यादा जिलों में प्रवेश भी कर गई है.

जयपुर में बारिश, rain in jaipur
सक्रिय हो रहा मानसून
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 8:17 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 10:20 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मानसून अब दोबारा से सक्रिय हो गया है. बारिश के साथ ही बिजली गिरने से प्रदेश में आफत भी मच गई है. बिजली गिरने से आमेर के वॉच टावर पर मौजूद कई लोगों की मौत हो गई.

पढ़ेंः कोटाः बिजली गिरने से 4 बच्चों की हुई थी मौत, कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवार को मुआवजे का दिया आश्वासन

बता दें कि प्रदेश में मानसून अब आगे बढ़ा रहा है. राज्य में मानसून की सीमा आज आगे बढ़कर 6 से ज्यादा जिलों में प्रवेश भी कर गई है. इन जिलों में अगले कुछ दिन बारिश का दौर भी जारी रहेगा. वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 2 दिन के लिए उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद और सिरोही जिले में भारी बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी कर दी है.

सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. उमस के चलते तापमान में 1 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. बांसवाड़ा में दोपहर बाद कई इलाकों में तेज बारिश भी दर्ज हुई. कोटा और जालोर जिलों में भी बारिश दर्ज हुई. भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिले में भी आसमान में बादल छाए रहे. मौसम विभाग ने सोमवार देर रात तक इन जिलों में भी बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो बंगाल की खाड़ी से आई हवाओं से प्रदेश में मानसून की परिस्थितियां अनुकूल हो गई है और मानसून आगे की ओर बढ़ने भी लग गया है. राजस्थान में हुई बारिश के बाद सवाई माधोपुर के बोली में 4 इंच बारिश दर्ज की गई. सर्वाधिक बारिश की बात की जाए तो सर्वाधिक बारिश सवाई माधोपुर के बोली में सोमवार के दिन तक 110 मिलीमीटर दर्ज की गई है.

पढ़ेंः CM गहलोत का फैसला : आकाशीय बिजली से घायल होने वालों को मिलेगी 2 लाख रुपये की सहायता राशि

इसके अलावा बारां में 59 मिलीमीटर, झालावाड़ और कोटा में 50-50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. साथ ही अधिकतर जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है. बारिश होने के चलते आसमान में काले बादल भी छाए रहे हैं तो वहीं आमजन को गर्मी से राहत भी मिली है.

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मानसून अब दोबारा से सक्रिय हो गया है. बारिश के साथ ही बिजली गिरने से प्रदेश में आफत भी मच गई है. बिजली गिरने से आमेर के वॉच टावर पर मौजूद कई लोगों की मौत हो गई.

पढ़ेंः कोटाः बिजली गिरने से 4 बच्चों की हुई थी मौत, कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवार को मुआवजे का दिया आश्वासन

बता दें कि प्रदेश में मानसून अब आगे बढ़ा रहा है. राज्य में मानसून की सीमा आज आगे बढ़कर 6 से ज्यादा जिलों में प्रवेश भी कर गई है. इन जिलों में अगले कुछ दिन बारिश का दौर भी जारी रहेगा. वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 2 दिन के लिए उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद और सिरोही जिले में भारी बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी कर दी है.

सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. उमस के चलते तापमान में 1 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. बांसवाड़ा में दोपहर बाद कई इलाकों में तेज बारिश भी दर्ज हुई. कोटा और जालोर जिलों में भी बारिश दर्ज हुई. भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिले में भी आसमान में बादल छाए रहे. मौसम विभाग ने सोमवार देर रात तक इन जिलों में भी बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो बंगाल की खाड़ी से आई हवाओं से प्रदेश में मानसून की परिस्थितियां अनुकूल हो गई है और मानसून आगे की ओर बढ़ने भी लग गया है. राजस्थान में हुई बारिश के बाद सवाई माधोपुर के बोली में 4 इंच बारिश दर्ज की गई. सर्वाधिक बारिश की बात की जाए तो सर्वाधिक बारिश सवाई माधोपुर के बोली में सोमवार के दिन तक 110 मिलीमीटर दर्ज की गई है.

पढ़ेंः CM गहलोत का फैसला : आकाशीय बिजली से घायल होने वालों को मिलेगी 2 लाख रुपये की सहायता राशि

इसके अलावा बारां में 59 मिलीमीटर, झालावाड़ और कोटा में 50-50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. साथ ही अधिकतर जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है. बारिश होने के चलते आसमान में काले बादल भी छाए रहे हैं तो वहीं आमजन को गर्मी से राहत भी मिली है.

Last Updated : Jul 12, 2021, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.