जयपुर. आयकर विभाग की टीम कारोबारियों के जयपुर समेत अन्य जिलों में भी ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई (IT Big Action) कर रही है. आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई के दौरान कारोबारियों के ठिकानों से कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं. पिछले काफी दिनों से आयकर विभाग (IT Department) को कारोबारियों के संबंध में अघोषित आय का इनपुट मिल रहा था.
मामले में कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग की टीमों ने मंगलवार सुबह से छापेमार कार्रवाई शुरू की. कारोबारियों के ठिकानों पर मिले दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की जा रही है. दस्तावेजों में भी एक घोषित आय उजागर होने की संभावना है. इसके साथ ही बेनामी संपत्तियों का खुलासा होने की भी संभावना है. आयकर विभाग की टीमों ने लेन-देन के रजिस्टर और रफ पुस्तक भी कब्जे में ली है.
पढ़ें : Bird Flu Alert: सांभर झील में बर्ड फ्लू की दस्तक, अब तक 63 पक्षी मिले मृत
जानकार सूत्रों के मुताबिक छापेमारी कार्रवाई के दौरान काफी मात्रा में ज्वैलरी और स्टोन का स्टॉक भी मिला है, जिसकी भी जांच-पड़ताल की जा रही है. आयकर विभाग की टीम कारोबारियों के बैंक खातों के साथ ही बैंक लॉकर की भी जांच-पड़ताल करेगी. इसके साथ ही कारोबारी समूह (Business Group) से जुड़े अन्य कारोबारियों पर भी आयकर विभाग की नजरें हैं. फिलहाल, आयकर विभाग की टीम जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.