ETV Bharat / city

इलेक्ट्रोपैथी डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन का मुद्दा गूंजा, मंत्री रघु शर्मा ने बीजेपी को घेरा - Electropathy doctors registration

विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इलेक्ट्रोपैथी पद्धति के डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन नहीं होने के मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा. इस पर मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार ने इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति के नियम बनाने में पूरी प्रक्रिया का पालन नहीं किया, इसलिए अबतक बोर्ड का गठन नहीं हो सका है.

Doctor of electropathy method, Electropathy doctors registration, इलेक्ट्रोपैथी पद्धति के डॉक्टर, इलेक्ट्रोपैथी डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन
इलेक्ट्रोपैथी के डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन का मुद्दा
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 8:46 PM IST

जयपुर. विधानसभा में बुधवार को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड के गठन के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित कराया. उन्होंने इलेक्ट्रोपैथी पद्धति के डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन नहीं होने का मुद्दा उठाया. जिसका जवाब चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने दिया.

इलेक्ट्रोपैथी के डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन का मुद्दा

मंत्री शर्मा ने अपने जबाब में कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय के बोर्ड के संबंध में एक्ट पारित कराया गया. लेकिन लेटलतीफी के चलते वह तय समय पर इसके आदेश भी जारी नहीं कर पाई और न ही बोर्ड का गठन हुआ. आचार संहिता लगने के बाद इस बारे में कोई आदेश या निर्णय नहीं हो सका. वहीं मौजूदा सरकार ने इसे पिछली सरकार के अंतिम 6 माह के निर्णय की समीक्षा के दायरे में लिया गया है, कमेटी की रिपोर्ट अभी विभाग के पास नहीं आई है.

ये पढ़ेंः जयपुर आए इटली के पर्यटकों में दिल्ली गए 15 नागरिक कोरोना वायरस पॉजिटिव : रघु शर्मा

इस पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कमेटी ने अपना काम पूरा कर लिया है, मुख्यमंत्री को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है और निर्णय नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोपैथी के 2000 डॉक्टर है और सरकार की ओर से बोर्ड नहीं बनाने से उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है. इस पर चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि सब कमेटी मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट दे चुकी है. सरकार इसे लेकर जल्दी अपना निर्णय लेगी.

जयपुर. विधानसभा में बुधवार को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड के गठन के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित कराया. उन्होंने इलेक्ट्रोपैथी पद्धति के डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन नहीं होने का मुद्दा उठाया. जिसका जवाब चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने दिया.

इलेक्ट्रोपैथी के डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन का मुद्दा

मंत्री शर्मा ने अपने जबाब में कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय के बोर्ड के संबंध में एक्ट पारित कराया गया. लेकिन लेटलतीफी के चलते वह तय समय पर इसके आदेश भी जारी नहीं कर पाई और न ही बोर्ड का गठन हुआ. आचार संहिता लगने के बाद इस बारे में कोई आदेश या निर्णय नहीं हो सका. वहीं मौजूदा सरकार ने इसे पिछली सरकार के अंतिम 6 माह के निर्णय की समीक्षा के दायरे में लिया गया है, कमेटी की रिपोर्ट अभी विभाग के पास नहीं आई है.

ये पढ़ेंः जयपुर आए इटली के पर्यटकों में दिल्ली गए 15 नागरिक कोरोना वायरस पॉजिटिव : रघु शर्मा

इस पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कमेटी ने अपना काम पूरा कर लिया है, मुख्यमंत्री को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है और निर्णय नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोपैथी के 2000 डॉक्टर है और सरकार की ओर से बोर्ड नहीं बनाने से उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है. इस पर चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि सब कमेटी मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट दे चुकी है. सरकार इसे लेकर जल्दी अपना निर्णय लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.