जयपुर. कोरोना के चलते आईआरसीटीसी की ओर से मार्च से ही वृद्ध और धार्मिक स्थान जाने वाले लोगों के लिए ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था, लेकिन अब लंबे समय के बाद धार्मिक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि आईआरसीटीसी की ओर से भारत दर्शन ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.
कोविड काल के बाद आईआरसीटीसी की ओर से यह पहली ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. आईआरसीटीसी के जेजीएम योगेंद्र गुर्जन ने बताया कि यह ट्रेन 14 फरवरी को पठानकोट स्टेशन से सुबह रवाना होकर वाया अमृतसर, जालंधर कैंट, चंडीगढ़, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, अलवर होते हुए शाम तक जयपुर पहुंचेगी.
वहीं जयपुर से 17 फरवरी को सुबह कन्याकुमारी पहुंचेगी. जंहा दिन में कन्याकुमारी भ्रमण करवाया जाएगा. साथ ही रात्रि विश्राम कन्याकुमारी में रहेगा. इसके बाद 18 फरवरी को दोपहर में ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना होगी, वहीं रात में ही ट्रेन रामेश्वरम पहुंच जाएगी. जंहा रामनाथ सवामी मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे और रात्रि विश्राम रामेश्वरम में रहेगा.
गुर्जन ने बताया कि 19 फरवरी को दोपहर में ट्रेन रामेश्वरम से मदुरै के लिए रवाना होगी. जिसके बाद यह ट्रेन शाम को मदुरै पहुंचेगी. जहां मिनाक्षी मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे और रात्रि में ट्रैन कुर्नूल के लिए रवाना होगी. दोपहर में ट्रेन कुर्नूल पहुंचेगी और रात्रि विश्राम कुर्नूल में रहेगा. वहीं भारत दर्शन करने वाले यात्री 21 फरवरी को सुबह मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग दर्शन करेंगे और रात्रि में ट्रेन वापसी जयपुर के लिए रवाना होगी.
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/ पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि सफर के दौरान सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का पालन भी किया जाएगा. जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा और कोच को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाएगा. इसके साथ ही सरकार की तरफ से जो भी गाइडलाइन दी जाएगी, उनका पालन किया जाएगा. कोविड-19 कि भारत सरकार की ओर से उल्लेखित सभी सावधानियों को यात्रा में ध्यान रखा जाएगा.
पढ़ें- अब जयपुर मेट्रो में मना सकते हैं बर्थ डे...प्री वेडिंग भी करा सकते हैं शूट, जानिए क्या करना होगा
यात्रा के दौरान समस्त स्टाफ और पर्यटकों के लिए फेस मास्क अनिवार्य है. गुर्जर ने बताया कि हमारी प्राथमिकता सबसे पहले पैसेंजर को सुरक्षित रखना है. इस यात्रा के दौरान यात्रियों को अपना निजी इस्तेमाल का सामान और दवाई साथ ले जाना होगा और नाश्ता, भोजन, गंतव्य स्टेशन पर धर्मशाला में रहने और स्टेशन से धर्मशाला तक पहुंचने की बस व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से की गई है. इस ट्रेन का किराया 10,395 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है.