जयपुर. शहर के देवदास आर्ट्स पर शनिवार को टॉकटाइम सीरीज दो का आयोजन किया गया. इस टॉकटाइम सीरीज में इस बार शख्सियत जनसेवक भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पंकज चौधरी रहे. इस दौरान पंकज चौधरी ने पुलिस सिस्टम में सुधार की आवश्यकता बताई, इसके साथ ही कहा कि उनके लिए देश सर्वोपरि है.
बता दें कि पंकज चौधरी ने टॉकटाइम संवाद में बताया कि हर सिस्टम के अंदर सुधार की आवश्यकता है, मैं पुलिस में हूँ तो हमारे सिस्टम में भी सुधार की गुंजाइश है. उन्होंने कहा कि हमारे पुलिस में कुछ ऐसे अच्छे अधिकारी हैं जो सुधार के लिए हर संभव प्रयत्नशील हैं. वहीं युवाओं के लिए पंकज चौधरी ने संदेश दिया कि जिस क्षेत्र में आपकी रुचि है वहां कार्य करें और कार्य के प्रति लगन, ईमानदारी, सकारात्मक जज़्बा, ईश्वर में विश्वास ही आपको आगे लेकर जाएगा. कहा कि हम सबको गर्व है कि हमने भारत में जन्म लिया है, हम भारतीय हैं.
यह भी पढ़ें: तबादलों का दौर : एक IAS और 18 RAS अधिकारियों के तबादले...IAS मयंक मनीष को वल्लभनगर से मावली SDO लगाया
वहीं भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पंकज चौधरी से टॉकटाइम संवाद पत्रकार और कवि रोहित कृष्ण नंदन ने किया. इस दौरान पंकज चौधरी ने कहा कि न जाति, न धर्म, न क्षेत्र केवल देश ही सर्वोपरि है. वहीं इस टॉकटाइम सीरीज के संयोजक चंद्रप्रकाश गुप्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि हर माह इस टॉकटाइम श्रंखला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कला और जनहित में कार्य करने वाली शख्सियतों से संवाद किया जाएगा.