जयपुर. राजस्थान एसीबी की ओर से दौसा रिश्वतखोरी प्रकरण में जल्द ही पूर्व दौसा एसपी मनीष अग्रवाल को पूछताछ के लिए एसीबी मुख्यालय बुला कर गिरफ्तार किया जा सकता है. प्रकरण में एसीबी ने IPS मनीष अग्रवाल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. वहीं मनीष अग्रवाल के सीज किए गए दो मोबाइल और दलाल नीरज मीणा के सीज किए गए मोबाइल को एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है.
बता दें कि दलाल और मनीष अग्रवाल के बीच में हुई व्हाट्सएप चैट और अन्य पहलुओं की जांच करने के लिए एसीबी मुख्यालय से मोबाइल फोन एफएसएल भिजवाए गए हैं. एफएसएल 48 घंटे में इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट पेश करेगी. जिसके बाद एसीबी मुख्यालय की ओर से नोटिस भेजकर आईपीएस मनीष अग्रवाल को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें. भ्रष्टाचार की जड़े दौसा से जल्द खत्म कर दी जाएगी - IG
सूत्रों की मानें तो आईपीएस मनीष अग्रवाल को पूछताछ के लिए बुलाने के बाद उसी दिन पूछताछ के बाद गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा. प्रकरण में गिरफ्तार किए गए दलाल नीरज मीणा से एसीबी मुख्यालय में हुई पूछताछ के दौरान भी आईपीएस मनीष अग्रवाल के खिलाफ अनेक सबूत एसीबी के हाथ लगे हैं.
वहीं दलाल नीरज मीणा कि अधिकांश लोकेशन एसपी ऑफिस और एसपी आवास के आसपास ही मिली है. एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार कर रही राजस्थान एसीबी रिपोर्ट प्राप्त होते ही आईपीएस मनीष अग्रवाल को अपनी गिरफ्त में लेकर प्रकरण में अन्य बड़े खुलासे कर सकती है.