जयपुर. राजधानी की श्याम नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के दो शातिर जमशेद खान और गणेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से करीब 50 हजार रुपये की नगदी, 2 किलो चांदी और लाखों का सोना समेत अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश से दबोच जयपुर लेकर पहुंची.
पुलिस के मुताबिक पीड़ित निर्मल कुमावत शादी के कार्यक्रम में लखनऊ गया था. जैसे ही पीड़ित 26 नवंबर 2018 को घर लौटा तो अंदर अलमारी का लॉक टूटा हुआ था. चेक किया तो उसमें रखी नकदी और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात गायब थे. इस पर पीड़ित ने श्याम नगर थाना में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए यूपी से दोनों आरोपियों को दबोच लिया.
पढे़ं: 5 लाख 32 हजार की ठगी का 1 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी जमशेद खान चोरी की वारदातों को अंजाम देकर चुराए गए सोने चांदी के माल को गणेश सुनार को बेचता था. आरोपी ने जयपुर, देहरादून, यूपी समेत कई राज्यों में करीब दो दर्जन से ज्यादा नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वही गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है. पूछताछ में कई ओर वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है.