जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए डीजीपी भूपेंद्र सिंह की ओर से जारी की गई गाइडलाइन को सख्ती के साथ जारी करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट से आला अधिकारियों ने तमाम थाना अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. साथ ही पुलिस कमिश्नरेट से आला अधिकारियों की ओर से चारों जिलों के डीसीपी को भी निर्देश देकर अपने-अपने जिलों में गाइडलाइन की सख्ती के साथ पालना कराने को कहा गया है. आमजन को भी कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया, कि डीजीपी भूपेंद्र सिंह की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की सख्ती के साथ पालना हेतु तमाम थाना अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. अशोक कुमार गुप्ता ने बताया, कि तमाम थाना अधिकारियों को कम से कम राजकीय यात्राएं करने और अति आवश्यक होने पर ही यात्राएं करने को कहा गया है.
साथ ही थाने में आने वाले परिवादियों से दूरी बनाकर रखने और मास्क लगाने को कहा गया है. वहीं, थाने में प्रत्येक व्यक्ति को सेनिटाइजर का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही आमजन को भी लाउड स्पीकर और माइक के माध्यम से कोरोना वायरस को लेकर सतर्क करने के निर्देश दिए गए हैं.